होम / दुर्ग-भिलाई / यादव ठेठवार समाज दुर्ग राज द्वारा राधा प्रकट महोत्सव एवं कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। यादव ठेठवार समाज दुर्ग राज (112 गाँव) के तत्वावधान में समाज का यदुकुल महारानी श्री राधा प्रकट महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजन का मुख्य स्थल सिरसाखुर्द स्थित राधाकृष्ण मंदिर रहा, जहाँ यदुकुल शिरोमणि भगवान श्रीकृष्ण एवं यदुकुल महारानी श्रीराधा जी की पूजा-अर्चना कर महोत्सव सम्पन्न हुआ।
धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही समाज की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन भी हुआ। बैठक में समाज के उत्थान, युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा 112 गाँवों में निवासरत यादव ठेठवार परिवारों का जनगणना स्वरूप सर्वे कर फॉर्म भराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में हुए मुख्य निर्णय ..
समाज के युवाओं और महिलाओं को संगठित कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना।
112 गाँवों में निवासरत सभी यादव ठेठवार परिवारों का सर्वेक्षण करना।
समाज में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी बढ़ाना।
पदाधिकारी व गणमान्यजन रहे उपस्थित ...
इस अवसर पर समाज के 112 गाँवों से आए पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव हरिशंकर यादव, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, कोषाध्यक्ष जनक यादव, पुनीत यादव, संयोजक नन्दझरोखा यादव, राज महतो, सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ पंच हरप्रसाद यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, रामाधार यादव, गंगाराम यादव, किशुन यादव, महेश ठेठवार, राजकुमार यादव, अनिल यादव, दुर्ग नगर अध्यक्ष गोविंदा लखन यादव, राजेश यादव, रमेश यादव, कृष्णा यादव, दिलहरण यादव, गणेश यादव, शत्रुघ्न यादव, राजू यादव, मुन्ना यादव, सुखदेव यादव, बंशी यादव, गांधी यादव, कुम्भज यादव, केजू यादव, श्रीराम यादव, रामकुमार यादव, पन्ना यादव, कीर्तन यादव, नोखेलाल यादव, ईश्वर यादव, मायाराम यादव, जीराखन यादव, रामनारायण यादव, मदन यादव सहित अनेक पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहे।
सामाजिक एकता पर जोर ...
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा, स्वरोजगार और संगठन सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं। आने वाले समय में समाज के उत्थान और नई पीढ़ी को दिशा देने हेतु सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.