11 सितम्बर से ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से छत्तीसगढ़ के चयनित खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा राज्य के चयनित खिलाड़ियों के लिए अगस्त माह से लगातार नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
प्रदेश शतरंज संघ के सहसचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शतरंज प्रशिक्षण शिविर केवल तकनीकी अभ्यास का मंच ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक दृढ़ता विकसित करने का साधन भी है। विशेषज्ञ कोचों से मिलने वाला मार्गदर्शन बच्चों को न केवल शतरंज की बारीकियाँ सिखाता है, बल्कि हार-जीत की मनोवैज्ञानिक तैयारी भी कराता है।
पहला कैंप कैंडिडेट मास्टर (CM) रवि कुमार के निर्देशन में 9 से 14 अगस्त तक हुआ, जिसमें 18 बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया।
दूसरा कैंप इंटरनेशनल मास्टर (IM) अनूप देशमुख के मार्गदर्शन में 24 से 30 अगस्त तक संपन्न हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 16 खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कैंपों के दौरान कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिनमें – हेमंत खुटे (सचिव, छग शतरंज संघ) अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल (उपाध्यक्ष) एम. चंद्रशेखर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, अनीस अंसारी शामिल थे।
इस विशेष उल्लेखनीय अवसर पर बिलासपुर आयकर विभाग के अतिरिक्त निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) अधीर रंजन समापन समारोह में उपस्थित हुए और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “जीत का मार्ग हार से सीखकर ही प्रशस्त होता है।”
इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख – मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय मास्टर, जिन्होंने भारत की ओर से अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया। वे पिछले तीन दशकों से सक्रिय कोचिंग कर रहे हैं और अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार कर चुके हैं।
ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से – भारत के दिग्गज ग्रैंडमास्टर, जिन्होंने 1980 और 1990 के दशक में देश को कई अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियाँ दिलाईं। वे न केवल प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में देशभर के उभरते सितारों को दिशा देते रहे हैं। उनका आगामी कैंप छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए एक अनमोल अवसर होगा।
संघ का अगला प्रशिक्षण कैंप वरिष्ठ ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से के मार्गदर्शन में 11 से 17 सितम्बर 2025 तक छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.