-विधायक ने खिलाड़ियों के लिए कबड्डी मैट की घोषणा किया
-अपनी पारम्परंपिक खेलो को सहेज कर रखने की आवश्यकता है: विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमरा में यंग स्टार कबड्डी ग्रुप द्वारा आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर महावीर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर फीता काटकर खेल का विधिवत् शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमें अनुशासन, टीम वर्क और कड़ी मेहनत का महत्व सिखाता है। खेल के माध्यम से हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा हमें अपनी पारम्परंपिक खेलो को सहेज कर रखने की आवश्यकता है कबड्डी मिट्टी का खेल है पहले हम लोग गिला मिट्टी जगह इस खेल को खेलते हैं समय के साथ परिवर्तन होता गया और आज मेट में खेल हो रहा है। आने वाले समय में आप लोगो को की सुविधा के लिए कबड्डी मैट मेरे तरफ़ से उपलब्ध रहेगा। विधायक ने खिलाड़ियों के लिए कबड्डी मैट की घोषणा किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल भावना से खेले हार और जीत खेल का नियम है। सभी को खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच नर्मदा ठाकुर, उपसरपंच केवल निषाद, बूथ अध्यक्ष खेमलाल साहू, पूर्व जनपद सदस्य विक्की मिश्रा, पूर्व सरपंच शिव निषाद, फगवा निषाद, पंचगण मनोज जांगड़े, अजय साहू, ललेश्वरी ठाकुर, ऊषा निषाद, सुखनंदन, अध्यक्ष नेमिश साहू, मनीष नेताम, हनीश नेताम, हरीश नेताम, कुलेश साहू, धनश्याम साहू, रवि साहू, मनीष निषाद, उमेश निषाद, सोनू साहू, लक्की निषाद, दीपेश निषाद, राहुल साहू, संजय नेताम, संदीप निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.