छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ ने किया अभिलेख शुद्धिकरण अभियान के तहत 339  बी1खातों का वितरण...

छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ ने किया अभिलेख शुद्धिकरण अभियान के तहत 339  बी1खातों का वितरण...
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम  के अनुसार सोमवार को ग्राम तिरियाभाट तहसील देवकर जिला बेमेतरा में अभिलेख शुद्धिकरण अभियान के तहत 339 बी 1 खातों का वितरण किया गया। जिसमें से 221 खातों में  मात्राओं और जाति दर्ज नहीं होने की तथा अन्य प्रकार की त्रुटि जैसे खसरा नंबर , रकबा  और नामांतरण के पश्चात् अभिलेख में दर्ज  नहीं होना , जैसी त्रुटि प्राप्त हुई है।  ऐसे सभी प्रकरणो को न्यायालय तहसीलदार के राजस्व प्रकरण अ/ 6 अ में  दर्ज कर त्रुटि सुधार की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें किसानों का लगभग 2 माह का समय और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
          इस विषय की ओर  राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के समय अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ द्वारा अनुरोध किया गया था कि अभिलेख में सुधार की प्रक्रिया को सरल बनाया जाय ताकि किसानों को अपने अभिलेख  को शुद्ध करवाने के  लिए पटवारी, तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचाया जा सके।  
        छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत ने  बताया कि जिस प्रकरण में पूर्व में नामान्तरण आदेश पारित हो गया है ,ऐसे  प्रकरणों में यदि अभिलेख दुरस्त करने में त्रुटि हो गई है या अभिलेख दुरस्त करना छूट गया है तो उसमें भी तहसीलदारों द्वारा पुनः पूरी नामांतरण की प्रक्रिया का पालन करवाया जा रहा है,जिसके कारण किसान काफी परेशान है । ऐसे ही एक प्रकरण का आदेश करने के लिए 3 माह  लगा था और आर्थिक क्षति हुई थी। वही प्रक्रिया पुनः अपनाई जाना विधि संगत नहीं है।
इस ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे प्रकरणों में तहसीलदारों को विधि अनुसार कार्य करने निर्देशित करने तथा एक ही राजस्व वर्ष में हुई किसी भी प्रकार की हुई लेखन त्रुटि को सुधार करने हेतु नामांतरण आदेश अनुसार पटवारी को अभिलेख दुरुस्त करने का अधिकार दिए जाने की मांग की गई  है।  इस विषय को लेकर 7 अगस्त को राजस्व सचिव और राजस्व मंत्री से मुलाकात कर अवगत कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी सयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत, एवम संयोजक नंदकुमार गुप्ता ने दी है।