राहत राशि का शीघ्र भुगतान करने के लिए कलेक्टर से किसानों की गुहार

राहत राशि का शीघ्र भुगतान करने के लिए कलेक्टर से किसानों की गुहार
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-प्राकृतिक आपदा से रबी फसलों को हुई क्षति की राहत राशि नहीं मिलने से धमधा ब्लाक के पीड़ित किसानों में रोष
दुर्ग। फ़रवरी में ओलावृष्टि से धमधा ब्लाक के अनेक गांवों में चना, गेहूं आदि रबी फसलों को व्यापक क्षति हुई थी किसान बंधु ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुई क्षति के लिए आरबीसी के प्रावधान के अंतर्गत राहत राशि प्रदान करने की मांग की थी जिस पर शासन प्रशासन ने सर्वे करके प्रभावित किसानों की सूची बनाकर दावा आपत्ति भी आमंत्रित किया था, राहत राशि मिलने में विलंब होने पर किसान बंधु के नेतृत्व में किसानों ने धमधा के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। किन्तु 5 माह में भी लगभग 35 गांव के प्रभावित किसानों को राहत राशि नहीं मिली इससे आक्रोशित किसानों ने किसान बंधु टेकसिंह चंदेल के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी को ज्ञापन सौंपकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया। संयुक्त कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में सर्वे सूची में शामिल प्रभावित किसानों को राहत राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
किसानों ने आगाह किया है कि यदि एक सप्ताह में प्रभावित किसानों को राहत राशि का भुगतान नहीं किया गया तब आंदोलन करने के लिए किसान मजबूर हो जायेंगे। किसानों के प्रतिनिधि मंडल में ढालू वर्मा, आत्माराम साहू,गिरिश साहू,रामपाल, रोशन वर्मा, धनेश्वर वर्मा और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त आदि शामिल थे।