हमारी सरकार हर वंचित तबके तक उनके अधिकार को पहुंचाने के लिए कर रही है काम - ताम्रध्वज साहू

हमारी सरकार हर वंचित तबके तक उनके अधिकार को पहुंचाने के लिए कर रही है काम - ताम्रध्वज साहू
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25


 गृहमंत्री साहू ने अंचलवासियों को दी स्वंत्रता दिवस पर बड़ी सौगात
 दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम मंचादुर में दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय भवन की हुई स्थापना
दुर्ग । प्रदेश के गृह मंत्री एवम् क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू ने ग्राम मंचादुर में दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय की स्थापना को मंचादुर सहित आसपास के क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा सौगात बताया। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम मंचादुर में  4 करोड़ 65 लाख 84 हजार की लागत राशि से दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय के लोकार्पण अवसर पर मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता देवेंद्र देशमुख,विशेष अतिथि कृषि सभापति योगिता चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, भीषम हिरवानी,प्राचार्य महाविद्यालय उतई नीरजा रानी पाठक,प्राचार्य उतई महाविद्यालय राजेश पांडे,जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच दिलीप साहू  ,सुभाष साव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुवात ग्राम पुरोहीत द्वारा पुजा अर्चना कर  मंत्री  ताम्रध्वज साहू  द्वारा दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात् श्री साहू ने नवीन कालेज का निरीक्षण किया । कार्यक्रम की स्वागत भाषण प्राचार्य महाविद्यालय मंचादुर नीरजा रानी पाठक ने किया उन्होनें इस महाविद्यालय के लिए मूलभूत सुविधाएं के राशि की मांग रखी। कृषि सभापति ने  महाविद्यालय की स्थापना पर  बधाई दी  गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि  ग्राम मंचादुर में नए महाविद्यालय का स्थापना हुआ है इससे नई पीढ़ी को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी रहेगी। शिक्षा से व्यक्ति में अपार संभावनाए जन्म लेती है। इससे देश विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ेगा।  सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है।श्री साहू ने आगे  कहा है कि हमारी सरकार गांवों, किसानों, युवाओं,आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है।  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में शिक्षा के लिए ग्राम मंचादुर,निकुम,नगपुरा, धनोरा  और रिसाली में महाविद्यालय की स्थापना की गई है  जिसमें ग्राम मंचादुर शासकीय महाविद्यालय भवन का  लोकार्पण हुआ है ग्राम निकुम और नगपुरा का कार्य प्रगतिरथ है इसके साथ ही ग्राम धनोरा  में  स्वामी आत्मानंद   अंग्रेजी माध्यम  महाविद्यालय बन कर  तैयार है साथ विभिन्न  स्कूलों का  उन्नयन किया गया  ।राज्य सरकार ने हर वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने का काम किया है छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पहले ही हमने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी थी इन्हीं पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत डिकेंद्र हिरवानी,खुमान साव,जनपद सदस्य गण हीरामणी देशमुख, भुनेश्वरी ठाकुर, सरस्वती सेन,दीपिका चंद्राकार, डूमेश्वरी देशमुख, हेमकुमारी देशमुख, नोहर साहू,सरपंच गण गीता महांनद,गोवर्धन बारले, धनश्याम गजपाल,पिलेश्वर साहू, चांदखान ,जामवत गजपाल,महेश साहू, नंदकुमार साहू,सरिता गाजपाल सहित ग्राम पंचायत मंचादुर के समस्त पंच गण, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।