संघर्षों के बाद बनी डिपरापारा वार्ड 39 में  नवीन उद्यान (गार्डन ) मे वृक्षारोपण कर मनाया  हरेली तिहार..

संघर्षों के बाद बनी डिपरापारा वार्ड 39 में  नवीन उद्यान (गार्डन ) मे वृक्षारोपण कर मनाया  हरेली तिहार..
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

- हम कितने भी सफल हो जाए, तरक्की कर ले अपनी माटी, कला, संस्कृति, परंपरा को नहीं छोड़ना चाहिए: गजेन्द्र
दुर्ग।  बड़े संघर्षों के बाद बनी डिपरापारा वार्ड 39 में  नवीन उद्यान (गार्डन ) मे वृक्षारोपण कर मनाया गया हरेली का तिहार।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक  गजेंद्र यादव के साथ पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा, दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं पार्षद शेखर चंद्राकर, काशीराम कोसरे, राकेश भारती, जग्गी शर्मा, के साथ-साथ वार्ड के गणमान्य नागरिक युवराज देशमुख , सुदर्शन वर्मा, अश्वनी देशमुख, महेंद्र दिल्लीवार, दशरथ निर्मलकर, नकुलपटेल, मोहित निर्मलकर, द्वारिका सोनकर,गोलू निर्मलकर , फगनी वर्मा,चुन्नी भाई देशमुख,पुष्पा पांडे साबित वर्मा, सोनू देशमुख दीपक, यादव,विशाल यादव, प्रभात पांडे, दीपक चोपड़ा,तेजराम चंद्राकर, पदामिनी देवांगन छोटू देवांगन, गुलाब पटेल प्रभात पांडे,धर्मेंद्र तिवारी, गणेश तिवारी, भरत निर्मलकर,गंग्गा बाई राजपूत,सीता वर्मा, वैनती सिन्हा,ममता सोनकर, कुमारी सिंगारे,हेमंत देवांगन,कन्हैया साहू एवं समस्त वार्ड वासियों ने किया वृक्षारोपण । वही युवाओं ने नारियल फेंक, बच्चों ने गेड़ी तो बच्चियों ने झूले एवं महिलाओं ने खुर्शी दौड़ एवम झूला झूलकर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया हरेली का त्योहार ।

शहर के डिपरापारा में आयोजित हरेली कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव  पारम्परिक आयोजन मैं शामिल होकर नागरिकों का उत्साहवर्धन किये।डिपरापारा वार्ड 39 में हरेली पर्व में  महिलाओ ने कुर्सी दौड़ तो पुरुष वर्ग नारियल फेंक जैसे पारम्परिक खेलो में भाग लिए और पुरुस्कार जीते। इसी प्रकार डिपरापारा में युवाओं ने नारियल फेंक, बच्चों ने गेड़ी तो बच्चियों ने झूले का आंनद लिए। विधायक गजेंद्र यादव ने उपस्थित लोगो को छत्तीसगढ़ के प्रथम हरेली त्यौहार की शुभकामनायें देते हुए पर्व की महत्ता पर सम्बोधित करते हुए कहा की हम कितने भी सफल हो जाए, तरक्की कर ले अपनी माटी, कला, संस्कृति, परंपरा को नहीं छोड़ना चाहिए। इस दौरान पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा दुर्ग नगर निगम क़े नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पार्षद काशीराम कोसरे,शेखर चन्द्राकर, जग्गी शर्मा कमल देवांगन वर्मा,राकेश भारती सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव शामिल होकर पारम्परिक आयोजन का उत्साहवर्धन किये। इसी क्रम में वार्ड 39 डिपरापारा में हरेली पर्व पुरुष वर्ग नारियल फेंक जैसे पारम्परिक खेलो में भाग लिए और पुरुस्कार जीते। इस समय विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  पूरी प्रतिबद्धता और सच्चे मन से प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, फलस्वरूप ईश्वर का आशीर्वाद भी मिल रहा है। प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बीते छह माह में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए बड़े काम किए गए है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित।