शराब दुकानों के अहाते के 15 ठेका रद्द

शराब दुकानों के अहाते के 15 ठेका रद्द
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

रायपुर । अहाता चलाना आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया जैसा हो गया है। इसके कारण रायपुर जिले में 15 अहाता ठेकेदारों ने प्रतिभूति राशि एवं लाइसेंस फीस जमा नहीं की है, जिसके कारण आबकारी विभाग ने इन अहातों का ठेका निरस्त कर दिया है। साथ ही इन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। जिन ठेकेदारों का अहाता अनुबंध निरस्त किया है, उन सभी की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है। इन अहातों का ठेका निरस्त देशी गंजपारा कम्पोजिट देशी मोवा पंडरी देशी कम्पोजिट नेवरा देशी खरोरा देशी आरंग विदेशी सिलतरा कम्पोजिट गुल्लु विदेशी कुर्रा गुढिय़ारी देशी कम्पोजिट ग्रामटंडवा बैकुंठ देशी कम्पोजिट लखौली विदेशी लालपुर देशी रिंग रोड नं .2विदेशी जीई रोड विदेशी रायपुरा विदेशी सरोना मार्ग रायपुरा लाइसेंस फीस के साथ जमा करनी थी प्रतिभूति राशि आबकारी विभाग की शर्तों के अनुसार अहाता का ठेका 11 माह मई 2024 से अप्रैल 2025 तक के लिए दिया गया था। अहाता के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे, जिसकी शर्त के अनुसार अहाता चलाने के लिए लाइसेंस फीस के साथ प्रतिभूति राशि यानी जितनी राशि में ठेका लिया है, उस राशि को ठेकेदार को 11 माह में विभाजित कर प्रत्येक माह जमा करना था। शुरुआत में ठेकेदार को एक साथ दो महीने की राशि जमा करनी थी।