भारी बारिश की चेतावनी : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओडिशा सहित कई राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी

भारी बारिश की चेतावनी : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओडिशा सहित कई राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-अगले 24 घंटो के दौरान जमकर बरसेंगे बादल...
रायपुर/दिल्ली । मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आज देश के कई राज्यों में अच्छी वर्षा हो सकती है।  देश में इन दिन कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौरा शुरू है। कई इलाकों में बारिश से सड़को पर भारी जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात है, जो लोगों की दुर्घटना का कारण बन रहा है, इन सब के बीच मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। बारिश के चलते कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने से लेकर आम आदमी की जिंदगी की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। कई इलाकों में लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आज देश के कई राज्यों में अच्छी वर्षा हो सकती है। बुधवार को कहीं कहीं भारी वर्षा भी होने की संभावना है। इसी कारण बुधवार के लिए आरेंज जबकि उसके बाद अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।