धमधा में सिंचाई क्रांति, सिंचिंत रकबा दो सालों के भीतर ही 70 फीसदी बढ़ गया

धमधा में सिंचाई क्रांति, सिंचिंत रकबा दो सालों के भीतर ही 70 फीसदी बढ़ गया
दक्षिणापथ,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी व बीजापुर ज़िले के प्रभारी मंत्री 27 अप्रैल से बीजापुर के दौरे पर है इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। अपने दौरे की शुरुआत बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी के साथ वे भैरमगढ़ के ऐतिहासिक भैरम बाबा मंदिर पहुँचे और बाबा के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की क़ामना की। इसके बाद मंत्री कवासी लखमा और विधायक विक्रम शाह मंडावी जातरा में आमंत्रित देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर विभिन्न गाँवों से आए पुजारियों, परगनाओं और ग्राम प्रमुखों से मुलाक़ात की और मेले का भ्रमण किया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पिछले मंगलवार से भैरमगढ़ के भैरम बाबा मंदिर प्रांगण में जातरा का आयोजन हुआ है जात्रा में बाबा के दर्शन के लिए बढ़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा के भैरमगढ़ आगमन के दौरान जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष सुखमती माँझी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, नगर पंचायत भैरमगढ़ के पार्षद जागेंद्र देवांगन, सुखदेव नाग, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, सहित बढ़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण साथ थे।