गणेश विसर्जन को लेकर आयुक्त ने शिवनाथ नदी का किया निरीक्षण : शिवनाथ नदी गुरूद्वारा के पास, कसारीडीह तालाब तथा बांधा तालाब उरला सहित तीन स्थनो में होगा गणेश विसर्जन

गणेश विसर्जन को लेकर आयुक्त ने शिवनाथ नदी का किया निरीक्षण : शिवनाथ नदी गुरूद्वारा के पास, कसारीडीह तालाब तथा बांधा तालाब उरला सहित तीन स्थनो में होगा गणेश विसर्जन
दक्षिणापथ, बीजापुर।  तेंदूपत्ता से सम्बंधित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपने जिला मुख्यालय के लिए निकले हुए थे । इन ग्रामीणों को पुलिस ने संतोषपुर में ही रोक लिया गया है, वही पुलिस ने इस रैली को लेकर जिला मुख्यालय आने वाली सभी मार्गो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है । जिले के कई गांवों के हजारों ग्रामीणों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रैली के माध्यम से बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपने निकले थे, किंतु ग्रामीणों को पुलिस ने संतोषपुर गांव में ही रोक दिया गया है, और उन्हें अपना ज्ञापन एसडीएम को सौंपने की बात कही है । ग्रामीणों की प्रमुख मांग प्रत्येक गड्डी का दाम 5.50 रुपये दिये जाने, वर्ष 2019-20, 20-21 का बोनस नगद प्रदाये करने, ऑनलाईन भुगतान रद्द करते हुए नगद भुगतान करने, वनोपज के दरों से जीएसटी समाप्त करने और भैरमगढ़ अभ्यारण के अंतर्गत आने वाले सेंचुरी को हटाकर सहकारी समिति खोलने जैसी मांगे शमील है ।