प्रेशर हॉर्न के शोर से गूंज रहा शहर, आईजी से सोनी की गुहार..

प्रेशर हॉर्न के शोर से गूंज रहा शहर, आईजी से सोनी की गुहार..
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। कान फोड़ू  प्रेशर हॉर्न की तीव्र आवाज ने आम लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया है। आमजनो ने पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस तरह के प्रेशर हॉर्न बेचने वाले दुकानदारो पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि शहर का वातावरण शोरगुल से मुक्त हो सके । सामाजिक कार्यकर्ता एवं सूचना एक्टिविस्ट इंदरचंद सोनी ने दुर्ग संभाग के आईजी राम गोपाल गर्ग को पत्र लिखकर याद दिलाया कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने अपनी विभागीय बैठक में निर्णय लिया था कि तीव्र ध्वनि वाले प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के इस निर्णय को कई दिन बीत चुके। किंतु शहर में प्रेशर हॉर्न बजना बंद नहीं हुआ है। ऐसा लगता है, बैठक के बाद पुलिस इस बात को ठंडा बस्ते में डाल चुकी है। लिहाजा शहर के सारे इलाकों में प्रेशर हॉर्न का बेरोकटोक उपयोग करते घूम रहे हैं। सड़क पर आने जाने वाले बच्चे, महिला व बुजुर्गों को तकलीफ होती है। प्रेशर हार्न को युवा वर्ग ने अपना फैशन बना लिया है। बेवजह प्रेशर हारने का उपयोग किया जाता है । वैसे भी व्हीकल एक्ट के तहत दो पहिया एवं लाइट चार पहिया वाहनों में प्रेशर हॉर्न का उपयोग प्रतिबंधित है । इसके बावजूद शहर के बहुत से लोग प्रेशर हॉर्न अपनी गाड़ी में  खुलेआम बजा रहे हैं । सूचना एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंदरचंद सोनी ने पुलिस आईजी रामगोपाल गर्ग को उनके फैसले की याद दिलाते हुए मांग किया है कि पुलिस इस पर गंभीरता से कार्यवाही करें।