सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह..सम्मान देकर संघर्ष को याद किया,संघर्ष करने वाले खाली हाथ रिटायर, ओल्ड पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह..सम्मान देकर संघर्ष को याद किया,संघर्ष करने वाले खाली हाथ रिटायर, ओल्ड पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखण्ड दुर्ग एवं शिक्षक सहकारी साख बचत समिति दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विवेकानंद ऑडिटोरियम दुर्ग के सभागार में शिक्षक एलबी संवर्ग के 5 सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों जिसमें श्रीमती विजयलक्ष्मी ताम्रकार, श्रीमती शशिबाला सार्वा, श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती सरस्वती चंद्राकर और सुश्री शांती देशमुख को अभिनंदन पत्र के साथ शाल श्रीफल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभागीय अतिथि के रूप में सुरेन्द्र पांडेय, (डी.एम.सी समग्र शिक्षा दुर्ग) एवं श्रवण कुमार सिन्हा (बी.आर.सी. दुर्ग ग्रामीण) सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ सरस्वती मां के पूजा अर्चना के पश्चात् अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया गया। किशन देशमुख ने स्वागत भाषण में संघ की शिक्षक हित में किये गये कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया एवम साथियों द्वारा शून्य से शिखर तक प्राप्त सफलता में योगदान को याद कर आभार माना। इसके पश्चात् सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों ने अपने शैक्षणिक जीवन काल की खट्टी-मीठी यादों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किये। 
       शशिबाला सारवा ने अपने  संघर्ष को याद करते हुए कहा कि हमने एक नीव की तरह कार्य किया, कहा कि नीव  दब जाता है दिखाई नहीं देता वैसी ही हम दिखाई नहीं देंगे।  शिक्षक साथियों को अपने कार्य के प्रति ईमानदार होने की बात कही। संगठन के प्रति आभार माना।

आमंत्रित अतिथि श्रवण कुमार सिन्हा ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दुर्ग की अभिनव पहल की बधाई दिये। साथ ही साथ शिक्षकीय दायित्व निर्वहन की बात किये। प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन गणना के लिए शासन के समक्ष संगठन को मजबूती से मांग रखने की बात कही। मुख्य अतिथि की आसंदी से सुरेन्द्र पाण्डेय ने शिक्षक के शैक्षिक जीवन सफर में आने वाली विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया। एक शिक्षक का संपूर्ण जीवन खुली किताब होती है। जिससे समाज को एक नयी दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में शत्रुघन साहू (जिलाध्यक्ष), किशन देशमुख (दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष), महेश चन्द्राकर, जयंत यादव सरस्वती गिरिया, ओमप्रकाश पाण्डेय, विरेन्द्र वर्मा, टामिन वर्मा, चंपा नानक, ऋतु मिश्रा, सुनीता साह,अमीता हरमुख, उषा सिन्हा, राजेश चन्द्राकर, मंसाराम लहरे, रोहित देशमुख, चन्द्रहास साहू, तामेश्वर देशमुख, संजय चन्द्राकर, पंचराम देवांगन, नारद साहू, टीकेन्द्र चन्द्राकर के, उर्मिला यादव, शारदा धुरंधर, धर्मावती वर्मा, विनीता दुबे, हेमा चंद्रवंशी, सरस्वती गिरिया, प्रीति शर्मा,रघुनाथ देशमुख, , उमाशंकर साहू, गोविंद साहू, संजय सिन्हा, गोवर्धन चंद्रवंशी, टेकू राम साहू, किरण तिवारी, विभा रानी नंद,सीमा वर्मा, भारती देशमुख एवम सम्मानित शिक्षक के परिजन के  साथ विकासखण्ड दुर्ग के शिक्षक साथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शत्रुघन साहू और जयंत यादव  एवम आभार प्रदर्शन धनराज डाहरे ने किया।