ग्रामीणों व जिला प्रशासन के बीच सुलह, धरना शुरू होने से पहले स्थगित

ग्रामीणों व जिला प्रशासन के बीच सुलह, धरना शुरू होने से पहले स्थगित
दक्षिणापथ, दुर्ग । हिन्दू युवा मंच द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा व महाआरती का आयोजन किया गया। संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देशानुसार,महामंत्री श राजेश शर्मा की अनुमति से व अध्यक्ष श्री कुमार नायर के नेतृत्व में स्वागत समिति के प्रमुख दिनेश मिश्रा व संचालक राहुल जैन द्वारा सकल हिन्दू समाज के 55 से अधिक जाति प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखों को संगठन के मार्गदर्शक मण्डल में शामिल हुए। जिला योजना समिति के सदस्य व अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानें जाने वाले दुर्ग नगर निगम के दबंग पार्षद अरुण सिंह द्वारा साफा पहनाकर , अध्यक्ष श्रीकुमार नायर द्वारा तलवार भेंट कर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा द्वारा श्रीफल भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया । जहाँ हिन्दू समाज के विभिन्न जाति प्रमुख साहू समाज, कुर्मी समाज , गोंडवाना समाज , मानिकपुरी समाज , यादव समाज सतनामी समाज , वैष्णव समाज, क्षत्रिय समाज समेत कई समाज प्रमुखों की उपस्थिति शोभनीय रही। वही शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति नृत्य, कर्मा नृत्य, राऊत नाचा, पंथी नृत्य , जस गीत सेवा समिति इत्यादि की धूम रही । साथ ही शोभायात्रा में 6 नगर निगम क्षेत्र , 6 विधानसभा क्षेत्र से हिन्दू युवा मंच के हजारो कार्यकर्ता जो श्रीराम के जयकारे लगाते हुये शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा शहीद चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुराना बस स्टैंड पहुँची, शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया, शोभायात्रा में शामिल ब्रम्हाकुमारी द्वारा जीवित झांकी कर्मा नृत्य पंथी नृत्य आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। आयोजन के दौरान महाआरती में प्रदेश भर से आये बड़ी संख्या में सनातनी बंधु शामिल हुए। महाआरती के दौरान संचालन ऋतुराज सोनी के द्वारा छत्तीसगढ़ी में किया, जिसमे महाआरती में आये समस्त सनातनी बंधुओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअरुण सिंह एवं संगठन अध्यक्ष श्रीकुमार नायर द्वारा श्री हनुमान जी की आरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा देवांगन, राकेश तिवारी, ऋषि चौहान, शिवम सिंह, हितेंद्र राजपूत, अर्पित बरनवाल, जय देवांगन, दीपक राजपूत, अरुण अग्रवाल, प्रशांत यदु, रवि देशमुख, गपाल यादव, आकाश स्वर्णकार, प्रिंस तिवारी, रोशन स्वर्णकार, कपिल साहू, राजकुमार चेलक एवं अन्य कार्यकर्ता गण ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।