20 करोड़ रुपए की लागत से सोनबरसा व्यपवर्तन का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री ने किया भूमिपूजन

20 करोड़ रुपए की लागत से सोनबरसा व्यपवर्तन का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री ने किया भूमिपूजन
- स्काडा सिस्टम से पानी से संबंधित सभी व्यवस्था एक ही स्थल से होगी संचालित दक्षिणापथ, दुर्ग । शासन की महती योजना अमृत मिशन फेस 1 के तहत नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में पूरी आबादी को पेयजल संकट से निजात दिलाने लगातार प्रयासरत है । शहर विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा अमृत मिशन योजना की लगातार मॉनिटरिंग एवं निगम आयुक्त हरेश मंडावी के मार्ग निर्देशन में कार्य करवाए जाने से अमृत मिशन योजना फेज 1 के सभी कार्य पूर्ण हो गये है। योजना के पूर्ण हो जाने पर शहर की शत- प्रतिशत आबादी को ग्रीष्मकाल मे भी पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होगा।शहर की गंजमंडी पानी टंकी जो सबसे बड़ी पानी टंकी है जिसका निर्माण अमृत मिशन योजना के तहत किया गया है जिसकी क्षमता 3400 किलो लीटर है इस पानी टँकी में टेस्टिंग के लिए बुधवार को पानी भरा गया है। टेस्टिंग पश्चात इस टँकी से जल प्रदायगी प्रारंभ होने पर शहर के मध्य भाग स्थित केलाबाड़ी,कसारीडीह,गंजपारा, ऋषभ नगर क्षेत्र के लगभग 75 हजार परिवारों को अमृत मिशन योजना के तहत पानी लाभविन्त होंगे। अमृत मिशन योजना के तहत जल प्रदायगी के साथ साथ जल शुद्धिकरण कार्य मे विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसके तहत अतिआधुनिक तरीके से पानी से सम्बंधित समस्त व्यवस्था को संचालित करने हेतु स्काडा सिस्टम के माध्यम से बोरसी,पोटिया,कातुलबोर्ड, 11 एमएलडी एवं हनुमान नगर पानी टंकी से कनेक्ट कर दिया गया है स्काडा सिस्टम का 24 एमएलडी फील्डर प्लांट में कंट्रोल रूम स्थित है जहाँ से एक जगह में ही बैठकर आधुनिक तकनीक से टंकियों में भरने वाले पानी वा प्लांट में क्लियर वॉटर के सभी पम्पो को ऑपरेट किया जा सकेगा। इस सिस्टम के तहत कार्य प्रारंभ हो जाने से पानी टंकियों में पानी कितना भरा है, लेबल पता चल जाएगा एवं पानी टंकियों के पूरे भर जाने पर कंट्रोल रूम में डिस्पेल के माध्यम से सूचना मिल जाएगी। शहर की अन्य पानी टंकियों को भी स्काडा सिस्टम के माध्यम से कनेक्ट किया जा रहा