सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिरा: मलबे में दबने से मजदूर की मौत, 4 घायल
खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिर गया।
मंदिर की छत और दीवार गिरने से मजदूर दिनेश की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना बिस्टान थाने के मोगरगांव की है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है। मजदूरों की हालत सामान्य बताई जा रही है।