ऋषभ पंत ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में बने सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में बने सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

दक्षिणापथ, दुर्ग ( देवकुमार जंघेल ) । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा द्वारा कांग्रेस पर टूलकिट बनाकर देश व दुनिया में भारत की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छबि धूमिल करने का सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। खासतौर पर छत्तीसगढ़ में टुलकिट को लेकर किटकिट शुरू हो गई है। अपने ढाई साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रू भूपेश बघेल ने अपेक्षाकृत कमजोर विपक्ष को और भी कमजोर साबित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। टूलकिट मुद्दे पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने संवित पात्रा के सुर में सुर क्या मिलाया भूपेश बघेल ने इस मौके को भी नहीं गंवाया और संवित पात्रा व डॉ रमन सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सभी ब्लाक के थानों में भाजपा के इस दो दिग्गज नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। जिसके विरोध में प्रदेश के भाजपा सड़कों पर उग आए और मैं भी चौकीदार की तर्ज पर मै भी रमन अभियान चलाकर खुद की गिरफ्तारी देने थानों के सामने धरने पर बैठ गए।
संवित पात्रा को तो असल बयान दर्ज कराने के लिए और कुछ वक्त मिल गया लेकिन डॉ रमन सिंह का पुलिस ने बयान ही लिया है। भाजपाई इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहे हंै और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करने का आरोप लगा रहे हैं।

भाजपाईयों ने थाने के सामने गिरफ्तारी की रस्म अदायगी कर अपनी समप्रबुद्धता जरुर प्रदर्शित कर रही है। लेकिन उनके इस विरोध प्रदर्शन में भूपेश बघेल सरकार को सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है। टूलकिट मामले में कार्रवाई करके प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी ही चतुराई से एक तीर से दो शिकार कर लिए हैं जहां उन्होंने प्रदेश में विपक्ष को यह संदेश दे दिया है कि उनकी सरकार विषक्ष के खिलाफ कडी कार्रवाई से हिम्मत हारने वाली नहीं है। वहीं दूसरी ओर उन्होंनेे टूल किट मामले में तूल देकर कांग्रेस हाईकमान के सामने अपने नंबर ही बढ़वा लिया है। दूसरी तरफ पूरे ढाई साल बाद सड़क पर उतरे भाजपाईयो के लिए सिर मुड़ाते ही ओले पडऩे वाली कहावत चरितार्थ हो गई। रायपुर में चल रही भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और प्रदेश संगठन प्रभारी शिवप्रकाश ने भाजपाईयों के इस प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए मैं भी हूं रमन प्रदर्शन की यह कहकर बखिया उधेड़ डाली कि पार्टी भी कार्यक्रम मुद्दों पर आधारित होना चाहिए। व्यक्ति आधारित नहीं। कुल मिलाकर इस नौटंकी से छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा की किरकिरी ही हुई न उसे माया मिली न राम।