गजब! चायवाले ने मोपेड खरीदने के लिए लिया 50 हजार का लोन, फिर जुलूस पर उड़ा दिए 40 हजार रुपए

गजब! चायवाले ने मोपेड खरीदने के लिए लिया 50 हजार का लोन, फिर जुलूस पर उड़ा दिए 40 हजार रुपए

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चायवाले ने मोपेड खरीदने के लिए लोन लिया और फिर उस मोपेड को घर लाने के लिए एक भव्य जुलूस निकाला, जिसमें उसने करीब 40 हजार रुपये खर्च कर दिए।

शहर के चौक-चौराहों पर चाय बेचने वाले मुरारी ने हाल ही में एक नई मोपेड खरीदी थी। इस मोपेड को घर लाने के लिए उसने किराए की क्रेन, बग्गी, डीजे, डोल-नगाड़े और डांसर्स तक बुला लिए। इस पूरे आयोजन में उसने करीब 40 हजार रुपये खर्च कर दिए।

मोपेड के जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मुरारी और डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह पहली बार नहीं है जब मुरारी ने इस तरह का दिखावा किया हो। करीब दो साल पहले उसने एक मोबाइल फोन खरीदा था और उसे भी ढोल-नगाड़े बजवाते हुए अपने घर तक लाया था। उस समय भी उसने इस आयोजन पर करीब 25 हजार रुपये खर्च किए थे।

मुरारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग मुरारी के इस शौक की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे फिजूलखर्ची बता रहे हैं।