कम संसाधन के बाद भी बेहतर प्रदर्शन : पूरे देश में बढ़ा रिसाली का मान, कचरा प्रबंधन में मिला दूसरा स्थान ...

कम संसाधन के बाद भी बेहतर प्रदर्शन : पूरे देश में बढ़ा रिसाली का मान, कचरा प्रबंधन में मिला दूसरा स्थान ...
दक्षिणापथ, दुर्ग । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारत सरकार से पदमश्री, पदम भूषण ओर पदम विभूषण जैसे सम्मान से अलंकृत पंडवानी गायिका तीजनबाई के हाथो महिला दिवस पर सम्मानित होने पर स्वास्थ्य कर्मचारियो मे दुगना उत्साह का संचार कर दिया। महापौर नगर निगम चरोदा निर्मल कौसरे एंव एमआईसी सदस्यों व पार्षद गण नगर निगम चरोदा द्वारा आयोजित महिला दिवस सम्मान समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप मे पंडवानी गायिका तीजन बाई के हाथो स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ,निगम, ओर मितानिनों व स्चच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा हमारे विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड काल मे अमूल्य योगदान दिया है आज तीजन बाई के करकमलों से सम्मान पाकर हमारे महिला साथियों मे दुगना उत्साह से कार्य करने का संचार हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के महिला गायिका विभिन्न सम्मानो से अलंकृत तीजन बाई ने कहा वैश्विक महामारी मे लोगो ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की भूमिका ओर मह्त्व को समझा है। बडे ही भाग्य वालो को जनमानस की सेवा का अवसर मिलता है। सैय्यद असलम ने बताया कि इस महिला सम्मान समारोह मे हमारे विभाग की 17 महिला अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान हुआ है। हम सभी कार्यक्रम के आयोजक महापौर निर्मल कौसरे सहित उनकी टीम के आभारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा रश्मि भूरे निशचेतना विशेषज्ञ, व विशेष अतिथि शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 की प्राचार्या ,विभिन्न विभागों की महिला अधिकारी गण रही। कार्यक्रम मे विशेष रूप से आयुक्त नगर निगम चरोदा कीर्तिमान सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।