सर्विस रोड मेंटेंनेंस कार्य जारी, तेजी से हो रहा काम

सर्विस रोड मेंटेंनेंस कार्य जारी, तेजी से हो रहा काम
दक्षिणापथ,कवर्धा। भारतीय किसान संघ के बैनरतरे जिले के चारों ब्लॉक बोड़ला, पंडरिया,लोहारा, कवर्धा बड़ी संख्या मे महिला पुरुष किसान आज जिला मुख्यालय पहंचे कर पुरानी उपजमंडी मे एकदीवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन के नाम प्रशासन को ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय निकले इस दौरान भारी संख्या मे पुलिस के जवानों ने आंदोलनकारी किसानों को दुर्गावती चौक के पास बैरिकेट लगाकर रोक दिया। किसानों को रोके जाने के बाद सभी किसान सड़क पर ही बैठ कर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी मांगों लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है।। किसानों की मुख्य मांग सुतियापाट नहर विस्तारीकरण करे। और लोहारा ब्लॉक मे शक्कर कारखाने का निर्माण सहित अन्य मांगो को लेकर बड़ी संख्या मे किसानों ने शासन के नाम ज्ञापन सौपकर प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिवस के भीतर उनकी सुतियापाट नहर निस्तारिकरण की मांग को पुरा नही किया गया तो अंदोलनकारी किसान किसी भी किसानों को जलाशय का सिचाई के लिए नही देने देंगे। वही प्रशासन द्वारा किसानों की मांगों की समाधान करने सभी विभागों के अधिकारी ने एक एक कर सभी मांगों को शासन स्तर का बताते हुए, किसानों की मांग को शासन तक जानकारी पहुंचाने की बात कही हे।