केरल: दामाद को मंत्री बनाकर परिवारवाद की राजनीति में घिरे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

केरल: दामाद को मंत्री बनाकर परिवारवाद की राजनीति में घिरे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

वर वधु सुख शांति समृद्धि से परिपूर्ण होकर परिवार विकास की पथ पर बढ़ें - चक्रधर सिंह
दक्षिणापथ रायगढ़ (सरोज श्रीवास ) । छत्तीसगढ़ शासन एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम 27 फरवरी को मां बंजारी धाम तराईमाल में 101 जोड़ो का भव्य विधि विधान के साथ शांतिपूर्ण माहौल में निर्बिघ्न सम्पन्न हुआ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह में उपहार सामग्री,नगद राशि एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा उपहार भेंठ, महिला बाल विकास, तहसील ,जनपद, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, कृषि, उद्यान विभाग,पीएचई,श्री बंजारी धाम सेवा समिति की सेवा से वर वधु परिजन गदगद हुए। ।मुख्य अतिथि चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा ने वर बधुओं को परिणय सूत्र में बंधने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हमेशा सुख शांति समृद्धि से परिपूर्ण होते परिवार विकास की पथ पर बढ़ते रहने की शुभकामनाये दी गई।सर्वप्रथम माँ बंजारी देवी की पूजा अर्चना कर वर वधु को श्रृंगार समाग्री प्रदाय किया गया। 101वर पक्ष बरातियों जनप्रतिनिधि,एसडीएम तहसीलदार,सीईओ अन्य को सरपंच लक्ष्मी भगत एवं महिला बाल विकास कार्यकर्ताओ द्वारा आरती तिलक चन्दन रोली लगाकर स्वागत किया गया।अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा समधी भेंठ पश्चात माँ बंजारी मंदिर समिति के पं रबि पाणिग्राही और पं ललित महराज अन्य द्वारा मंत्रोपचार हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना हवन सात फेरा मंगलसूत्र सिंदूर दान के पश्चात् आशीर्वचन दिया गया।मुख्य अतिथि बिधायक सिदार ने सभी वर बधु को आशीर्वाद व नगद राशि भेंट किया गया। मुख्य अतिथि सिदार ने कहाकि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अभूतपूर्व सराहनीय पहल है।पहले सरकार द्वारा 15 हजार अब कांग्रेस सरकार द्वारा 25 हजार कर दी गई है।

भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार द्वारा सभी जन घोषणाओं को पूरा किया जा रहा है।युवा महिलाओ किसानों एवं सभी वर्गों के लिए बेहतर जनविकास के कार्य किया जा रहा है। विशेषकर गोठान योजना से गांव में महिलाओं के आय में वृद्धि हो रही है। माँ बंजारी की कृपा से 101विवाह निर्विघ्न सुव्यवस्था के साथ निर्बिघ्न सम्पन्न कराने पर जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियो को धन्यवाद दिया गया।वर बधु को प्रमाण पत्र के साथ नगद राशि,50 नग से अधिक श्रृंगार उपहार सामग्री प्रदाय की गई।समस्त आगन्तुको हेतु स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था रही।महिला बाल विकास विभाग के सुश्री निर्मला देवांगन द्वारा समस्त अतिथियों जनप्रतिनिधियो के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा किया गया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन विकास रंजन सिन्हा सर,दुलेन्द्र पटेल पत्रकार द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि चक्रधर सिंह सिदार,जनपद तमनार अध्यक्ष सविता कमल राठिया,जनपद लैलूंगा अध्यक्ष किरण पैकरा,बुढा गौटिया गुप्ता,सभापति बसन्ती देव सिंह राठिया,डीडीसी सहोद्रा राठिया,अंकुर गौटिया,कांग्रेस ब्लॉक पार्टी अध्यक्ष बिहारीलाल पटेल,ठंडा राम बेहरा,मुकुन्दमुरारी पटनायक,महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यावती सिदार,बीडीसी सम्पति सिदार,बीडीसी भूमिका मालाकार,तिलमती सिदार,सत्यवती राठिया,कौशल्या यादव,गायत्री बेहरा,राजकुमार राठिया,जयप्रसाद किसान,सुखसागर कलंगा,दिनेश बेहरा, सरपंच लक्ष्मी भगत,सरपंच ग़ुलापी सिदार,माणिक चन्द पटनायक,कैलाश गुप्ता, लाभो राम राठिया,अन्य जनप्रितनिधि गणमान्य नागरिको की गरिमामयी उपस्थिति रही।एसडीएम ए के मार्बल,एसडीएम एस के टण्डन,तहसीलदार टी आर कश्यप,जेआर सतरंग,नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा पटेल,सीईओ हिमांशु साहू,सीईओ भजन लाल साय,महिला बाल विकास विभाग से पूनम श्रीवास्तव,अंजलि भोय, सुश्री निर्मला देवांगन,कुमुदिनी चौहान पर्यवेक्षक शकुंतला साहू,रेशम सिंह ठाकुर लेखपाल अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।