West Bengal Election : ये बिहार-UP के गुंडे तो नहीं लगते दीदी? एजेंडे से डिरेल क्यों हो रहीं ममता बनर्जी

West Bengal Election : ये बिहार-UP के गुंडे तो नहीं लगते दीदी? एजेंडे से डिरेल क्यों हो रहीं ममता बनर्जी
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित कृषि पम्पों को मिलेगा कनेक्शन: मुख्यमंत्री ने विधान सभा में की घोषणा

प्रदेश में 35 हजार 161 कृषि पम्प होंगे ऊर्जीकृत

दक्षिणापथ,रायपुर। प्रदेश के किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित 35 हजार 161 कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण करने की आज विधानसभा में घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा उपरांत विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित सभी कृषि पम्पों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्थायी विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।इस वर्ष प्रदेश में 10 हजार 504 पम्पों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया है। प्रदेश में किसानों द्वारा दो फसल लेने की शुरूआत की गई है, जिससे कृषि पम्पों के विद्युत कनेक्शन की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों के हित में लंबित कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने की घोषणा की।