त्यौहारी सीजन में इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित करने चेम्बर ने महापौर को दिए सुझाव

त्यौहारी सीजन में इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित करने चेम्बर ने महापौर को दिए सुझाव
- रिपोर्ट के महज चंद घंटे बाद मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार दक्षिणापथ, दुर्ग । मंगलवार को प्रार्थी प्रवीण उर्फ निक्की मेश्राम निवासी शंकर नगर दुर्ग ने थाना सिटी कोतवाली दुर्ग आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अप्रेल 2022 के दरम्यानि रात्रि अज्ञात चोर मेरे दुकान शिक्षक नगर दुर्ग के पास से मोटरसाइकिल अवेंजर क्रमांक सीजी 09 जेसी 7605 चोरी कर ले गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीना के दिषा-निर्देष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के मार्गदर्षन तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र यादव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग निरीक्षक भूषण एक्का द्वारा टीम बनाकर प्रकरण से जुड़े हुए हर पहलुओं का बारीकी से अन्वेषण कर विश्वसनीय मुखबिर के आधार पर संदेही हरि शंकर कश्यप निवासी मठपारा सारथी मोहल्ला को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर शिक्षक नगर दुर्ग से 10 अप्रेल के मध्य रात्रि चोरी कर अपने घर मे रखना बताए, आरोपी हरि शंकर कश्यप द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी हरि शंकर कश्यप से चोरी का मोटरसाइकिल अवेंजर क्रमांक सीजी 09 जेसी 7605 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूषण एक्का , प्र.आर योगेष चन्द्राकर, आर.जी रवि, सुरेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी:- हरि उर्फ हरि शंकर कश्यप पिता प्रीतम कश्यप उम्र 21 साल निवासी मठपारा दुर्ग।