राजीव गांधी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, विधायक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं बटालियन के सेनानी रहे उपस्थित, सभी ने की आयोजन की सराहना

राजीव गांधी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, विधायक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं बटालियन के सेनानी रहे उपस्थित, सभी ने की आयोजन की सराहना
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, दुर्ग । कैट (व्यापारियों एवं व्यापारीक संगठनों के सबसे बड़े अखिल भारतीय संगठन) प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या,प्रदेश एम्एसएम्ई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी,प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, दुर्ग शहर इकाई अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, महामंत्री आशीष नीमजे, ने कहा आज दुर्ग में सभी सरकारी कार्यालय एक बिल्डिंग में आ जाए तो सरकारी कार्य में तेजी आएगी, फाइलों का निपटारा भी तेजी से होगा इससे आम जनता के साथ साथ व्यापारियों को भी सरकारी कामों के लिए अतरिक्त समय से मुक्ति मिलेगी ! इसी तारतम्य में कैट के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि कैट टीम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल की कंपोजिट बिल्डिंग की मुख्य मंत्री से मांग का समर्थन करती है ! साथ ही चौबे ने दुर्ग के विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से अनुरोध किया कि अगर तहसील एवं जिला कोर्ट को भी कंपोजिट बिल्डिंग के साथ स्थानांतरित किया जाता है तो दुर्ग जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है ! गौरतलब है कि दुर्ग विधायक अरूण वोरा इस हेतु लगातर प्रयासरत है ! जो की दुर्ग जिले की एक अति नितांत आवश्यकता है जिसके लिए श्री वोरा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है !
कैट दुर्ग इकाई के कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी, अनिल बलेवार, अमूल बंसल, संदीप लुहारिया, लाला बाकलीवाल, राकेश छाबड़ा, अरुण अग्रवाल, सकिल गौरी मंत्री सुधीर खंडेलवाल , जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल , युवा विंग के अध्यक्ष रवि केवलतानि सहित सभी ने स्वागत किया है !