कोरोना वैक्सीन के नाम पर फर्जीकॉल, ठगों से रहें सावधान आधार और ओटीपी न करें शेयर

कोरोना वैक्सीन के नाम पर फर्जीकॉल, ठगों से रहें सावधान आधार और ओटीपी न करें शेयर
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

-कोरोना काल में भी जनता के विश्वास पर खरे उतरे- महापौर धीरज दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं पार्षदों का कार्यकाल गुरुवार 6 जनवरी को 2 वर्ष पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में इन दो वर्षो में महापौर परिषद् ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये। जिससे शहर की जनता को मूलभूत सुविधा सुगम तरीके से मिलती रही। शहरी सरकार ने राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बड़ी असानी से जनता तक पहुचाने का कार्य किया है। महापौर एवं उनकी टीम व सभी जनप्रतिनिधियों ने कोरोना काल के समय प्रमुखता से शहर के जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता में आगे आये। देश के साथ साथ पूरे प्रदेश में जिस समय कठोर लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी, उस समय भी दुर्ग निगम के परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम एमआईसी बैठक में निर्णय लेकर जरूरतमंदो तक कच्चा राशन एवं दिहाड़ी मजदूरो एवं बेसहारा लोगो को पका हुआ भोजन का पैकेट पहुचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया। कोविड़ महामारी के दौरान बचाव हेतु सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वयं के निधि से मास्क, सैनेटाईजर इत्यादि घर-घर पहुचाने का कार्य किया। बरसो से सभी जनप्रतिनिधियों के मांग थी कि सामान्य सभागार निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है जो मार्च तक नव निर्माण एमआईसी भवन का शुभारंभ किया जाना है। विकास कार्य में कमी नहीं - पिछले दो सालो में कोविड़ का प्रकोप जारी रहा किन्तु महापौर धीरज बाकलीवाल एवं परिषद ने विकास कार्य एवं जनता की मूलभूत सुविधा को नहीं भूला। कोविड़ महामारी के दौरान ही शहर का पहला पिकनीक स्पॉट 16 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ठगड़ा बांध जिसका 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जल्द पूरा होकर शहर की जनता को सौगात मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ी की संस्कृति की झलक हेतु लोककला मार्ग बनाया गया। जो शहर की जनता के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बेहतर मार्केट की व्यवस्था के लिए इंदिरा मार्केट में व्यापरियों की मांग अनुसार युनिशेड का निर्माण किया गया । दुर्ग शहर के मुख्य मार्गो में दुधिया रोशनी हेतु हाईमास्क लाईट लगाया गया। 14 वे वित्त अंतर्गत बड़ी नालियों का निर्माण कार्य जारी हो चुका है। छोटी नालियों का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। रेल्वे स्टेशन के पास बर्सो से व्याप्त गंदगी को हटाकर सुन्दर दुर्ग की कल्पना के साथ पेंटिग कार्य कराया गया। इंग्लिश मिडियम स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शासन की पौनी पसारी योजना के तहत् चबुतरा निर्माण कर पुस्तैनी व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को आबंटित किया गया। इस वर्ष गौरव पथ निर्माण कार्य, शिवनाथ नदी रोड़ निर्माण कार्य जैसे जनसुविधा के कार्य प्रस्तावित है।शहर की सबसे बड़ी समस्या शंकरनाला निर्माण भी इसी परिसद् के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया। जिससे बरसात के मौसम में बाढ़ की समस्या से जनता को निजाद दिलाई गई। शासन की योजनाओ का बेहतर तरिके से जमिनीस्तर पर क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग केन्द्र एवं राज्य शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओ को जमीनिस्तर पर जनता तक पहुचाने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् घर-घर मकान निर्माण तथा एएचपी योजना अंतर्गत बेसाहरा, भूमिहीन नगारिको का मकान आंबटन की कार्यवाही ।अमृत मिशन योजना अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन का कार्य किया गया। उच्चास्तरिय पानी टंकियों का निर्माए भी कराये गये। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् दुर्ग के नागरिको को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई उपलब्ध कराई जाने का बेहतर मॉनिटरिंग। मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत् दुर्ग में 02 स्थानों मे नया बस स्टैण्ड के सामने एवं रायपुर नाका मुक्तिधाम के पास दुकान खोला गया। जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉस नागरिको का मिल रहा है। सफाई जैसे महात्वपूर्ण कार्य के लिए नई-नई वाहनो, जेसीबी एवं घर-घर कचरा कलेक्शन हेतु ई-रिक्शा क्रय किया गया। कोविड़ को दृष्टिगत रखते एक नई एम्बुलेश क्रय किया गया। एनयूएलएम के तहत् शहर की महिलाओ का ग्रुप बनाकर उन्हे स्व रोजगार हेतु प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु सबका सहयोग - स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में दुर्ग निगम का 83 स्थान था। जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सभी नागरिको की सहभागिता, व्यापारियों के साथ मिलने से 66 स्थान छलांग लगाकर दुर्ग निगम को पूरे देश 17 स्थान प्राप्त हुआ। जो निश्चित ही हमारी स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मचारी एवं पूरे जनप्रतिनिधियों तथा पूरे नगर वासियो की शतप्रतिशत मुख्य भूमिका है। दुर्ग को प्रथम बार थ्री स्टॉर आवार्ड से सम्मानीत किया गया। जनता के पैसो का सही उपयोग - पूर्व में सिर्फ नाला-बड़ी नालियों की सफाई कराने के लिए लाखों रूपये जनता का पैसा निगम मद से खर्चा किया जाता था। किन्तु पिछले 02 वर्षो से अच्छी मॉनिटरिंग से अपने निगम के ही कर्मचारियों से सफाई करवाकर जनता के लाखों रूपये का बचत किया गया। विश्वास पर खरा उतरी हमारी परिषद- निश्चित् तौर पर कोरोना जैसी महामारी के बीच में भी सभी सम्मानीत पार्षदों का साथ मिला। जिसका लाभ सीधे जनता को मिला है। शहरी सरकार ने शासन की योजना को जनता तक पहुचाने से लेकर उन्हे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तक अच्छी कार्य किये है। विकास कार्यो में भी पूर्व की भांती तेजी आई है, आगे भी दुर्ग निगम में बहुत से विकास कार्य है जिसे कराया जावेगा। हमारी परिषद जनता की मांग को पूरा करने में खरा उतरी है। धीरज बाकलीवाल, महापौर, दुर्ग