बस्तर में कोई नहीं रहेगा भूमिहीन: बघेल

बस्तर में कोई नहीं रहेगा भूमिहीन: बघेल
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, रिसाली । स्टेशन पारा वार्ड नं 20 मरोदा को लगातार कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है,किंतु इसबार परिसीमन के बाद कांग्रेस का समीकरण ही बिगड़ गया है,जहां विगत कई चुनावों भाजपा के प्रत्याशी को पार्टी ने जनता के अनुरूप नहीं दिया तो कांग्रेस को इसका लाभ आसानी से मिलता रहा,किंतु इस चुनाव में देखा जा रहा है वर्तमान स्थिति मौजूदा पार्षद के विपरीत ही है,आलम तो यह है कि अब निर्दलीय प्रत्याशी संजीत विश्वकर्मा को वार्ड वासियों ने अपना पूर्ण समर्थन देकर वार्ड में विकास की ओर जाना पसंद कर रहे हैं,जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों में चिंता का भाव नजर आ रहा है,ज्ञात हो की इस बार मरोदा वार्ड रिसाली निगम में जा चुका है,अब नए निगम बनने के बाद लोगों की उम्मीदें भी विकास के प्रति बढ़ रही है,वार्ड क्रमांक 20 भी कई वर्षों से पिछड़ा हुआ है,जहां न नाली निर्माण ढंग से हुआ है न सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान है,बल्कि जबसे उतई मरोदा फ्लाई ओवर ब्रिज बना है व्यापारी भी अधिक खुश नहीं है,ऐसे में लोगों की राय है यदि फ्लाई ओवर के नीचे सड़के और नाली या वयवस्थित बाजार नहीं होगा लोग रोज की जरूरत की समान खरीदी करने भी नीचे नहीं आयेंगे,ख़ास बात तो यह है कि मरोदा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है,भिलाई निगम रहते महापोर तो कभी झांकने भी नहीं आए और मौजूदा कांग्रेसी पार्षद ने भी इनकी समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया,इस बार कह सकते हैं मुख्य दलों से वार्ड के लोगों ने किनारा ही करना बेहतर मान लिया है,जिसका सीधा लाभ संजीत विश्वकर्मा को मिलता दिख रहा है,क्योंकि संजीत युवा होने के साथ साथ लोगों की बीच स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं, जनप्रतिनिधि न होते हुए भी समाज सेवक के रूप में वार्ड वासियों के साथ सुख दुःख में सदैव खड़े रहें हैं,जिसका लाभ इसबार उन्हें मिलता दिख रहा है!