नगपुरा के खिलाड़ियों को मिला फ्लड लाइट वालीबाल कोर्ट की सौगात
दुर्ग। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत नगपुरा में फ्लड लाइट सुविधा से युक्त नए वालीबाल मैदान का उद्घाटन स्थानीय सरपंच भूपेंद रिगरी और दुर्ग जिला खनिज न्यास के पूर्व सदस्य तथा सरपंच संघ दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव की उपस्थिति ने ग्राम देवता भगवान नागदेव की पूजा अर्चना, फीता काटकर तथा मैदान में खेल की शुरुवात बाल से सर्विस कर किया गया।
बता दे कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के बहुत बड़ी आबादी वाले ग्राम नगपुरा में कई विकाश के कार्य जिसमे पुलिस चौंकी, कालेज, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पुल पुलिया ,चौड़ी सड़कें अनेक सामाजिक भवन बनाए गए और इस अंचल में नगपुरा को कस्बाई सुविधा देकर नई पहचान देने का काम हुआ है। आज इसी कड़ी में खेल सुविधा का विस्तार हुआ है ज़िसमे लंबे समय से वालीबाल खेल रहे खिलाड़ियों की मांग छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू से किया गया था, जिस पर जिला खनिज न्यास में पूर्व मंत्री श्री साहू जी के प्रतिनिधि सदस्य रिवेंद्र यादव के प्रस्ताव से स्वीकृति दिया गया। उक्त प्रकाशमय खेल मैदान मिलने से स्थानीय खिलाड़ी और क्षेत्र के खेल प्रेमी बहुत खुश हैं।
इस अवसर पर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष डी एम एफ सदस्य रिवेंद्र यादव ने कहा कि सर्वसुविधा युक्त फ्लड लाइट मैदान से ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने और खेल कौशल को प्रांत तथा राष्ट्र स्तर पर पहुंचाने की दिशा में कारगर कदम होगा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में यह पहला दूधिया रौशनी वाला वालीबाल मैदान बना है इसी तरह का मैदान जिला खनिज न्यास से बोरई में भी तैयार किया जा रहा है। निश्चित ही भविष्य में इसका बेहतर परिणाम आएगा। सरपंच भूपेंद रिगरी ने कहा कि हमारे ग्राम के वालीबाल से जुड़े खिलाड़ियों को इस सर्वसुविधायुक्त मैदान मिलने से जहां अभ्यास के दरमियान शाम होते ही खेल को बंद करना पड़ता था उन्हें शाम के बाद भी देर रात्रि तक मौका मिलेगा और अच्छा खिलाड़ी बन पाएंगे। उक्त स्वीकृति के लिए पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव के नगपुरा के प्रति विशेष लगाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है।
उदघाटन के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक रवींद्र सिंहा,शाला प्रबंधन के पूर्व अध्यक्ष रोहित देवांगन, पंच सुनील देवांगन, खिलेश्वर साहू,विजय मंडरिया,संदीप देशमुख, जीवन देशलहरा,ललित देवांगन,चेतन यादव,मंगल सिन्हा,मिनी केतन यादव,संजय धनकर, करण घुघवारे,खेमलाल ढीमर,सौरभ मडरिया, खेमलाल सिन्हा, राधे सहित राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष सिंग और स्कूली राज्य खिलाड़ी अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे।