पीएम आवास योजना से अपने सपनो का घर पाएं, 30 अगस्त तक संपूर्ण राशि जमा नही करने पर आवंटन निरस्त की होगी कार्रवाही

पीएम आवास योजना से अपने सपनो का घर पाएं, 30 अगस्त तक संपूर्ण राशि जमा नही करने पर आवंटन निरस्त की होगी कार्रवाही
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। नगर पालिका निगम सीमा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस  ( एएचपी ) के तहत कुल 1502 मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें  मां कर्मा के 108 मकान में से आवंटन 7 लोगो किया गया। इसके अलावा फॉर्च्यून 36 में 16 मकान आवंटन किया गया।गणपति विहार के 108 में 63 मकानों के आबंटन किया। गोकुल नगर के 336 मकानों  में 32 आबंटन, सरस्वती नगर में 522 मकानों में 27 समेत  पोटिया कला के 116 में से आवंटन दिया गया है। कुल 261 हितग्राहियों को आवंटन पत्र दिया जा चुका है। कुल 1502 मकान में से लॉटरी के माध्यम से 557 लोगों को आवास आवंटन किया गया है एवं शेष 945 आवासों का आवंटन किया जाना प्रस्तावित है। पोटिया कला 116 में 10 लोगों द्वारा संपूर्ण राशि जमा करके आधिपत्य ले लिया गया है।बाकी 106 जिनका आबंटन हो चुका है। वे हितग्राही तत्काल निर्धारित राशि जमा करके अपने आवास का अधिपत्य पत्र नगर निगम से ले सकते हैं। नगर निगम ने हितग्राहियों से अपील कर कहा 30 अगस्त 2024 तक अपनी संपूर्ण राशि जमा करें अथवा आवंटन निरस्त करने की कारवाई किया जाएगा। हितग्राहियों के सहयोग के लिए नगर निगम द्वारा डाटा सेंटर प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में फाइनेंस कंपनी के माध्यम से श्रेणी  की संपूर्ण राशि एक साथ जमा किया जा सकता है।

लोन लेने गाइड लाइन..

हितग्राहियों के लिए सुविधा के लिए नगर निगम के डाटा सेंटर दुर्ग में प्रधानमंत्री आवास कार्यालय में फाइनेंस कंपनी के माध्यम से एक साथ बैंक आबंटितियों को बिना किसी अतिरिक्त गारेंटर मात्र एक आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं संबंधित आबंटित आवास के आफर लेटर एवं पूर्व में जमा हुई रसीद को आधार मान कर  नगर निगम के विश्वास पर ऋण प्रदाय कर रहे है। प्रत्येक बैंक का अपना-अपना ऋण प्रदान करने का नियमावली होता है। जिसमें सुविधाओं के अनुसार बैंक का ब्याज दर निर्धारित रहता है। अपनी सुविधा के अनुसार हितग्राही लोन प्राप्त कर सकता है। इसमें नगर निगम दुर्ग का किसी प्रकार का दबाव नहीं रहता। वह अन्य बाहरी बैंक से भी लोन प्राप्त कर सकता है।नगर निगम का यही प्रयास रहता है हितग्राही अपने किश्त - की राशि जमा करके आबंटित मकान में निवास करें। लोन लेकर संपूर्ण राशि एक साथ जमा कर अपने सपनो का आशियाना ले सकते है।