बाबा के दरबार में लगा श्रद्धालुओ का मेला, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ उर्स पाक का आयोजन

बाबा के दरबार में लगा श्रद्धालुओ का मेला, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ उर्स पाक का आयोजन
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलेह का 72 वा उर्स पाक बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न वही आखिरी दिन कव्वाल जुनैद सुलतानी और मुराद आतिश ने शमा बांध दर्शको को बांधे रखा,इस दौरान दरगाह परिसर में मेला सा माहौल नजर आया...
दुर्ग। छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक और कौमी एकता की मिशाल पेश करता हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलेह का उर्स पाक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी अपने पाच दिवसीय कार्यक्रम में लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया। एक तरफ बाबा के चाहने वाले का ताता दरबार में अपनी हाजरी देने को लगा रहा तो वही दूसरी तरफ हिंदुस्तान के मशहूर फनकार कव्वाली के माध्यम से बाबा के उर्स में आए लोगो को बांधे रखा इस दौरान कव्वाली के अंतिम दिन जुनेद सुल्तानी कव्वाल एंड पार्टी दिल्ली का बेमिसाल मुकाबला बैंगलोर के मुराद आतिश कव्वाल एंड पार्टी के साथ हुआ जिसमे कव्वाली सुनने बैठे श्रोताओं को बांधे रखा।
सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन कव्वाली का लुफ्त उठाने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और डोमन लाल कोसेवाड़ा। जिनका सम्मान एकता उत्सव के मंच  से सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा और पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कौमी एकता और अखंडता की मिशाल पेश करते हजरत सैय्यद बाबा के 72 वे उर्स मुबारक के अवसर पर बाबा के दरबार में लगी श्रद्धालुओ की भीड़..
जहा सभी लोग अपनी मन्नतों और मुराद लिए अपनी हाजरी पेश की इस दौरान दरगाह परिसर में भीड़ देखते ही नजर आ रहा था , कोई हाथो में फूलो की चादर तो कोई अपने परिवार के साथ सैय्यद बाबा काबुली सरकार के दर पर हाजरी दे रहा था,इसके साथ ही उर्स मे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दरगाह परिसर के आसपास फूलो और चादर की सजी रही दुकानें जहा आसानी से लोगो ने अपने मन मुताबिक प्रसाद लेकर काबुली सरकार के दर पर पेश किया।
इसी कड़ी में कार्यक्रम के अंतिम दिन एकता उत्सव मंच से मीडिया जगत से जुड़े पत्रकारों का सम्मान भी सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा आए अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया इस दौरान मंच में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, डोमनलाल कोरसेवाड़ा, प्रकाश देशलहरा और रऊफ कुरैशी सहित अन्य मौजूद रहे । 

दुर्ग के पुराना बस स्टैंड स्थित दरगाह हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलेह के 72 वे उर्स पाक में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्णायक मंडल कमेटी द्वारा बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक चादर और झाकी लाने वाले कमेटी को पुरुस्कार से सम्मानित करते है। जिसको लेकर उनकी पूरी टीम सभी झाकियों, संदल पर नजर रख उनका हौसला अफजाई करती है जिसके चलते इस बार ऐतिहासिक भीड़ शहर में नजर आई सभी धर्म से जुड़े बाबा के चाहने वाले श्रद्धालु आस्था के सैलाब में डूबे नजर आए। इस दौरान दुर्ग शहर में संदल और झाकी का सिलसिला शहर के अधिकांश वार्डो से निकल कर आस्ताने औलिया पहुंचा इस दौरान इन्हे देखने लोगो का ताता भी नजर आया। वही इस संबंध में सालाना उर्स पाक के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, जरनल सेक्टरी रऊफ कुरैशी और भाजपा नेता अमजद अली ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ,हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा... की सदा बुलंद करता बाबा काबुली सरकार का यह उर्स पाक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे सभी धर्मो से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की दरगाह पर हाजरी देकर अपनी मन्नत व मुराद पाई इस दौरान  सालाना उर्स पाक कमेटी के द्वारा  सैय्यद बाबा काबुली सरकार के उर्स पाक में शामिल हुए लोगो का दिल से आभार व्यक्त करती है।