श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में पूज्य शदाणी दरबार प्रमुख का पदार्पण

दुर्ग/ नगपुरा। श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पूज्य. शदाणी दरबार के वर्तमान पीठाधीश संतश्री डा युधिष्ठिर लाल जी ने अपने अनुयायियों के साथ तीर्थ पति का दर्शन वंदन किए! उन्होंने परिसर मे संचालित आरोग्यम का अवलोकन किया। तीर्थ प्रबंधन की ओर से डा शांति लाल कोठारी ने अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।