धर्म की रक्षा के लिये सबको तैयार रहना होगा - धीरेंद्र शास्त्री,बागेश्वर धाम वाले बाबा

धर्म की रक्षा के लिये सबको तैयार रहना होगा - धीरेंद्र शास्त्री,बागेश्वर धाम वाले बाबा

- एक दिवसीय हनुमंत कथा चिरमिरी में सम्पन्न, बाबा को साक्षात देखने कथा सुनने  श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह
एमसीबी/चिरमिरी (खगेन्द्र यादव)। जिले के चिरमिरी स्थित गोदरीपारा लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन हुआ, जिसमे लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सभा स्थल पहुंचकर कथा का श्रवण किया। आपको बता दें की बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक दिवसीय हनुमंत कथा के लिये नगर निगम चिरमिरी के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा 1 सप्ताह से तैयारी की गई थी। विशाल पंडाल बनाया गया था जिसमे लगभग 20 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था थी लेकिन आयोजन समिति को ये अंदाजा नही था की बागेश्वर बाबा की कथा सुनने लाखों की संख्या में लोग पहुंच जायेंगे।

हनुमंत कथा सुनने छत्तीसगढ़ के अलावा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा तक के श्रद्धालु पहुंचे थे लेकिन मैदान में बैठने की जगह ना होने के कारण हजारों लोगों को खड़े होकर ही कथा का श्रवण करना पड़ा निर्धारित समय से करीब 2 घंटे विलंब से पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का हैलीकॉप्टर जैसे ही सभास्थल के हैलीपेड में पहुंचा तो लोगों ने जय राम, जय हनुमान के नारों से उनका स्वागत किया। मंच संभालते ही उन्होंने चिरमिरी की जनता और कार्यक्रम में आये सभी श्रोताओं का अभिवादन किया। उसके बाद तो मानों सभी लोग उनकी बातों और गीतों में मंत्रमुग्ध हो गये।

शाम5 बजे तक चले कार्यक्रम में सभी लोग तालियां बजाते और झूमते नजर आये, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय, बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची एम,सी बी जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।