समाज के कमजोर तबके की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

समाज के कमजोर तबके की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

नई दिल्ली । बीते सप्ताह सेंसेक्स 170.69 अंक की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 59447.18 और निफ्टी 126.85 अंक चढ़कर 17797.30 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 859.8 अंक उछलकर 25303.39 अंक और स्मॉलकैप 1066.38 अंक की छलांग लगाकर 29765.79 अंक पर पहुंच गया। इनमें कुछ स्टॉक्स ने एक हफ्ते में ही 40 फीसद से अधिक रिटर्न दिए। पिछले एक हफ्ते में 40.28 फीसद तक रिटर्न दिया। स्वान एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 268.85 रुपये पर बंद हुए। एक हफ्ते में इसका हाई 291 और लो 190.35 रुपये रहा। अगर लार्ज कैप स्टॉक की बात करें तो एक हफ्ते में यस बैंक ने 23.72 फीसद, अडानी ग्रीन ने 19.37 फीसद, बजाज होल्डिंग्स ने 15.12 फीसद, टाटा पावर ने 13.30 फीसद और सीजी पावर ने 12.72 फीसद का रिटर्न दिया है। मिड कैप में स्वान एनर्जी के अलावा श्रीरेणुका शुगर ने 36.86 फीसद, सुजलॉन एनर्जी ने 26.46 फीसद, भारत डायनामिक्स ने 25.95 फीसद, तेजस नेटवर्क ने 25.15 फीसद का रिटरन् दिया है।