कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला विवाद पर भाजपा ने किया पोस्टर वार

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला विवाद पर भाजपा ने किया पोस्टर वार
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

रायपुर ।  राजधानी रायपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद का वीडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला और राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका का कार्टून पोस्टर ट्वीटर पर पोस्ट कर बड़ा हमला किया है। पोस्टर में सुशील आनंद शुक्ला को भूपेश बघेल का चेला बताया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुधवार की सुबह  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद के बीच विवाद होने का मामला सामने आया था। पता चला कि कांग्रेस के संचार विभाग में घटित इस घटना से संचार विभाग में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडिया वालों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग में मौजूद थीं। मीडिया के लोग बाइट लेने के बाद जा चुके थे। इसके कुछ देर बाद ही संचार विभाग अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी। जानकारी के अनुसार सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी। जिसके बाद राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान राधिका खेड़ा ने भूपेश् बघेल को फोन भी लगाया पर बघेल ने उनका फोन नही उठाया। इन्ही सब मामलों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए सोशल मिडिया में पोस्टर जारी किया है।