पहली बार चुनकर आए विधायकों और मंत्रियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हुए मुख्यमंत्री,कहा-लगा ही नही नई विधानसभा है

पहली बार चुनकर आए विधायकों और मंत्रियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हुए मुख्यमंत्री,कहा-लगा ही नही नई विधानसभा है

-धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आये युवाओं ने मुख्यमंत्री से बिजली, स्कूल, अस्पताल, राशन, शौचालय की मांग की
रायपुर। विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। सत्र के दौरान पहली बार चुनकर आए विधायकों और मंत्रियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सभी ने अच्छा परफ ॉर्मेंस दिया। ऐसा लगा ही नहीं कि यह नई विधानसभा है। सत्रावासन के बाद मुख्यमंत्री ने सुकमा के पुवर्ती, टेकलगुडेम और अन्य नक्सल प्रभावित गांवों से आए युवाओं से मुलाकात की।
विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अत्यंत संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुडेम जहां अभी कुछ दिन पहले मुठभेड़ हुआ था, जिसमें हमारे 3 जवान शहीद हुए थे। ऐसे तीन हमारे सुरक्षा कैंप हैं जहां से आज जहां 47 बच्चे आए हैं, जो अपने पास के शहर जगदलपुर भी नहीं गए थे। वे आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए हैं और यहां घूमफिर रहे हैं, भोजन कर रहे हैं और यहां का वातावरण देख पा रहे हैं। इससे इन युवाओं के अंदर नई सोच विकसित होगी। इन सबके लिए हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के युवा गृहमंत्री विजय शर्मा को इसका श्रेय जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं ने मुझसे बिजली, स्कूल, अस्पताल, राशन, शौचालय की मांग की है।  खेतों में पानी के लिए ट्यूबवेल की मांग की है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सारी सुविधाएं वहां पहुंचाएगी। जिससे सरकार के प्रति विश्वास बनेगा। उन्होंने आगे कहा इन क्षेत्रों के विकास के लिए हमने नियद नेल्लानार योजना लागू की है, इसके तहत हमारे सुरक्षा कैंप के आसपास के सभी गांवों में सरकार की हर सुविधा को पहुंचाने का काम किया जाएगा। बता दें पहली बार रायपुर आए नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के बच्चों राजधानी रायपुर में घूमफिर रहे हैं, भोजन कर रहे हैं और यहां का वातावरण देख पा रहे हैं। साथ ही युवाओं ने राजधानी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ लंच का आनद भी लिया।
मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान नए सदस्यों के परफॉर्मेंस पर ख़ुशी जाहिर की है उन्होंने सभीनए सदस्यों के प्रदर्शन को अच्छा बताया। उन्होंने कहा पहली बार मंत्री बने विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी संतुष्टि जाहिर किया।
मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा मतदान के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग और फिर उसके बाद उपजे सियासी संकट पर प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तीखा तंज कसा हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की नैय्या में छेद हो गया हैं और यही वजह कि सब अपने लिए सुरक्षित जगह ढूंढ रहे हैं।