Breking: सड़क दुर्घटना में एक पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत,एक एएसआई और एक अन्य आरक्षक गंभीर रूप से घायल 

Breking: सड़क दुर्घटना में एक पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत,एक एएसआई और एक अन्य आरक्षक गंभीर रूप से घायल 
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-हरिनछपरा गांव के पास बीती रात हुआ हादसा
-खड़ी ट्रक में दो बार हुआ हादसा
-मृतक आरक्षक नेतराम धुर्वे पांडातराई थाना से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में खड़ी ट्रक में जा टकराया
कवर्धा। बताया जा रहा है कि जिससे उनकी मौत हो गई वही घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 और पुलिस पेट्रोलिग टीम के वाहन को पीछे से एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे पुलिस वाहन सामने खड़ी ट्रक में जा टकराई, जिससे वाहन में सवार ASI कौशल साहू और एक आरक्षक विजय घायल हो गए।
कवर्धा पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।
कवर्धा के ग्राम हरिनछपरा के पास की है पूरी घटना।