पत्रकार रईस हत्याकांड का आरोपी फरार चल रहा , पुलिस के हत्थे चढ़ा

पत्रकार रईस हत्याकांड का आरोपी फरार चल रहा , पुलिस के हत्थे चढ़ा
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

एमसीबी / मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। मामले रईस हत्याकांड का है। 15 जुलाई 2024 की रात्रि लगभग 5,बजे प्रार्थी-सुनील कुमार जसूजा द्वारा थाना उपस्थित हो मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की 14 जुलाई 2024 के करीबन 11:00 बजे रात को प्रकाश रजक, चंद्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरुण केवट, तथा निखिल एवं विधि से संघर्षरत किशोर बिजली ऑफिस के पास आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ जाकर पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के भतीजा मृतक -पियुष जसूजा को हाथ ,मुक्का एवं चाकू से मार हत्या कर दिये है। कि प्रार्थी के‌ रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अप.क्र 243/24 धारा 191(2)191(3)190,103(1) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चात उक्त विवेचना दौरान प्रकरण के,,5 आरोपीगणों को एवं ,1 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर मान . न्यायलय में प्रस्तुत कर रिमांड लिया गया था,वही प्रकरण के 1 आरोपी निखिल यादव घटना दिनांक समय से ही फरार चल रहा था।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग एमसीबी जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर फरार आरोपी का पता (अंबिकापुर) तरफ चलने से गठित पुलिस टीम को फरार आरोपी को पकड़ने हेतु रवाना किया गया था जो आरोपी अंबिकापुर से बिलासपुर निकलने की फिराक में था। जिसे अंबिकापुर,से पकड़ा गया आरोपी निखिल यादव आ. नंदलाल यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी वार्ड नं -14 घोड़ा मोहल्ला मनेंद्रगढ़ थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली जिला एमसीबी छ.ग,द्वारा जुर्म घटित करना स्वीकार किये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक झगराखाड अमित कश्यप,थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी ,स.उ.नि अभिषेक पांडेय,प्र.आर इस्ताक खान , पुष्कल सिन्हा,आर . भुपेंद्र यादव , जितेंद्र ठाकुर की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।