व्यापारी नेता पवन बड़जात्या चेम्बर के भीष्म पितामह सम्मान से सम्मानित

व्यापारी नेता पवन बड़जात्या चेम्बर के भीष्म पितामह सम्मान से सम्मानित
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दुर्ग जिला चेयरमैन, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हटरी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवन बड़जात्या को व्यापारी हित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए चेम्बर द्वारा भीष्म पितामह सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें चेम्बर सम्मेलन में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी व अन्य पदाधिकारियों के हाथों प्रदान किया गया है। मालूम हो कि व्यापारी नेता पवन बड़जात्या का पिछले 40 वर्षों से चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़ाव रहा है। उन्होने अपने अनुभव और समर्पण के साथ उद्योग और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री बड़जात्या थोक कपड़ा बाजार के पूर्व अध्यक्ष और लघु उद्योग भारती के कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई बार चेम्बर के चुनाव संचालन प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई है। पवन बड़जात्या एक प्रसिद्ध समाजसेवी हैं। उनके पिता, स्व. मदन लाल बड़जात्या, मानव सेवा समिति से जुड़कर समाज सेवा करते थे और उनके आदर्श, स्व. मेघराज श्रीमाल, उनके जीवन में प्रेरणा स्रोत रहे हैं। श्री बड़जात्या ने अपने कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के व्यापारिक और औद्योगिक विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उनके नेतृत्व में चेम्बर ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उनकी दूरदृष्टि और प्रबंधन कौशल के कारण चेम्बर ने न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। बड़जात्या ने अपने प्रयासों से धमधा, अर्जुन्दा, गुंडरदेही, बालोद, अंजोरा, पाटन, रानीतराई, नगपुरा एवं अन्य ग्रामीण छेत्रों में अनेको सदस्य बनाए है। पवन बड़जात्या ने शासन को कई सुझाव समय समय में दिए,जिसे शासन ने अपने पॉलिसी में शामिल किया। यह इनके जीवन की बड़ी उपलब्धि रही है। उनके नेतृत्व में समय-समय पर व्यापारियों के लिए जीएसटी की कार्यशाला का आयोजन, गुमास्ता तथा शॉप स्थापना के लिए डेस्क, मुद्रा लोन का आयोजन, मार्केट का संधारण जैसी उपलब्धियां रही है। श्री बड़जात्या के सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन, कैट प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे,लघु उधोग भारती के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश सांखला, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक राठी, दुर्ग जिला चेम्बर अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,साडा पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, आशीष निमजे,अनूप गटागट, मोहम्मद अली हिरानी, टोनी खंडेलवाल, मेहँदी भाई समनानी, बहादुर अली थरानी, चार्ली मसीह सहित अन्य व्यापारियों ने उन्हें बधाई दी है।