जिला चिकित्सालय दुर्ग की ओटी की स्टाफ नर्स ने निभाया मानवता का फर्ज

जिला चिकित्सालय दुर्ग की ओटी की स्टाफ नर्स ने निभाया मानवता का फर्ज
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग।  रविवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में डिलीवरी मरीज श्रीमती साक्षी यादव को रक्त की जरूरत थी ।  उनका एचबी 8 ग्राम था।  जिला चिकित्सालय दुर्ग की डाॅ. विनीता धुर्वे के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश पर ओटी के दो स्टाफ नर्स श्रीमती बिंदु मैथ्यू, कुमारी यशोदा पटेल दोनों के द्वारा ए पाजिटिव ब्लड दिया गया। तथा साक्षी यादव का यूएसके बैड डॉ. ममता पांडे  के मार्गदर्शन में डॉ. विनीता धुर्वे, डॉ. रिम्पल भाटिया, एस एन रजनी द्वारा ऑपरेशन किया गया। बेहोशी डॉ संजय वालवंद्रे  द्वारा दिया गया । ओटी स्टाफ सुखनंदन, एन ललित, उपस्थित थे। अब तक डॉ. विनीता द्वारा ड्वार्ज़ 78 जुड़वाँ बच्चे कराये गए हैं।

मां और बच्चा स्वस्थ हैं। साथ ही डिलीवरी मरीज ज्योति को भी ब्लड की आवश्यक थी। तो डाॅ. राकेश सिंह, डाॅ.नेतरानंद दोनों के द्वारा ए पाजिटिव और डाॅ.आदित्य के द्वारा बी पाजिटिव बहुमूल्य  रक्तदान मरीज के लिए किया गया| इस रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग के सिविल सर्जन अधिकारी  एके साहू, ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डाॅ. प्रवीण अग्रवाल, ब्लड बैंक रक्त कोष अधिकारी डाॅ. नेहा नलवाया, काउंसलर एंथोनी, स्टाफ नर्स श्रीमती तरूणा रावत, श्रीमती सती गुप्त टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर,अमन शील अटेंडेंट हिमांशु चंद्राकर और जीवन दीप समिति के सदस्य  दिलीप ठाकुर , प्रशांत डोनगावरकर,  सतीश सुराना उपस्थित थे।