पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा, ईश्वर ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप, अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा, ईश्वर ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप, अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दुर्ग । छतीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल जुट गए हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस नगर निगमों और नगर पालिकाओं में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटी है. दुर्ग जिले के जामुल पालिका में भी काबिज भाजपा के पालिका अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस के 8 पार्षदों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के सबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. अहिवारा विधानसभा के जामुल पालिका में वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में भाजपा के जामुल पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. ईश्वर ठाकुर पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा विगत 10 महीनों से परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई, जिसके कारण जनता के हित से जुड़े विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
भाजपा पार्षद ने ही भेदभाव करने का लगाया आरोप
वहीं वार्ड तीन संतोषी चौक में अधोसंरचना मद से 17 लाख के कार्य में भगवान राम चन्द्र की मूर्ति स्थापित करने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया गया है. सरोजनी चन्द्राकर ने ज्ञापन में बताया है कि पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका की शासकीय फाइलों को अनाधिकृत बाहरी व्यक्ति से अवलोकन कराकर ही हस्ताक्षर किए जाते हैं, जिससे नगर पालिका के दस्तावेजों की गोपनियता भंग हो रही है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ पार्षद भी पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर से नाराज चल रहे हैं. पालिका अध्यक्ष पर अपने ही भाजपा पार्षदों के साथ विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप है इसलिए फिलहाल भाजपा पार्षदों ने भी इस अविश्वास प्रस्ताव पर मौन समर्थन दे दिया है.