नशे के खिलाफ जीआरपी थाना भिलाई की बड़ी कार्यवाही, 39किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार..

नशे के खिलाफ जीआरपी थाना भिलाई की बड़ी कार्यवाही, 39किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार..

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जे०आर० ठाकुर, आरपीएफ कमांडेंड  संजय गुप्ता, के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में अवैध रूप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु ट्रेनों की एवं रेल्वे परिक्षेत्र में सघन चेकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में जीआरपी एवं आरपीएफ बीएमवाय चरोदा द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान 05 अप्रैल2024 को प्लेटफार्म नं. 2 रेल्वे स्टेशन पावर हाउस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा उड़िसा से ट्रेन नं. -12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पीछे जनरल बोगी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे आरोपी सामुऐल मांझी पिता मुदुरा मांझी उम्र 27 वर्ष पता ग्रांम पारिमा पदमपुर जिला रायगढ़ा (उड़िसा) को 4 पीट्टू बैग में रखे मादक पदार्थ गांजा के साथ रेल्वे स्टेशन पावर हाउस में ट्रेन से उतारकर कार्यवाही किया गया। प्रत्येक बैग मे 1-1 पैकेट कुल 4 पैकेट वजनी 39 किलो 200 ग्राम कीमती 7 लाख 84 हजार रू का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर विशेष एनडीपीएस न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।