भीषण गर्मी-चटख धूप से चढ़ा पारा

भीषण गर्मी-चटख धूप से चढ़ा पारा

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में बारिश के बाद अचानक मौसम गर्म होने से अब लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भयंकर गर्मी और चटख धूप के बीच पारा अचानक ऊपर चला गया है।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में मौसम सामान्य है और लोगों को सुबह हल्की ठंड के बाद भीषण गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा हैं। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भिलाई, बलरामपुर, बस्तर, जगदलपुर, भाटापारा, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।