दुगली डाँस कंम्पीटेंसन में सामुहिक में रतनपुर हुआ विजेता
कालाहंडी ओडिसा की टीम ने अपनी प्रस्तुति में गमगीन माहौल बनाया!
धमतरी/ नगरी। जिले की नगरी विकासखंण्ड के गौरव ग्राम दुगली के हृदय स्थल में विराजित माता अँगारमोती आया की फूल मंडाई दौरान माता अँगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच के तत्वाधान में छत्तीसगढ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह,और क्षेत्र के प्रथम शहीद निर्मल सिंह नेताम की स्मृति में एतिहासिक सम्मान समारोह एवं छत्तीसगढ लोककला संस्कृति से जुडे राज्य स्तरीय डाँस कंम्पिटिशन का नौवाँ संस्करण का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैभव बिल्डकान धमतरी के डायरेक्टर मिक्की सिंह कुंजाम की मुख्य आतिथ्य में होनी थी उनके स्थान पर खिलेन्द्र पडोटी की आतिथ्य में कार्यक्रम की रंगारंग शुभारंभ हुई। कार्यक्रम की शुभारंभ सर्व प्रथम छ.ग.के प्रथम शहीद वीरनरायण सिंह और क्षेत्र के प्रथम शहीद निर्मल सिंह नेताम को याद करते हुए श्रद्धाँजलि देकर किया गया। उसके उपराँत शहीद निर्मल सिंह नेताम की परिजनों का सम्मान किया गया। भारतीय सेना से सकुसल वापस लौटे बसंत सोरी का सम्मान किया गया। आल इडिया सायकल राईडर योगेश मरकाम का सम्मान किया गया!माईक्रो आर्टिस्ट लेखक भानुप्रताप का सम्मान किया गया। प्रतिभावान छात्र सम्मान में, कुमारी तामेश्वरी,चंद्रमणी सुनीता, कुमेश्वरी, लक्ष्मी, आसनी,कु.अघन्तीन,कु. आवेश्वरी,पंकज और कार्तिक कुमार को भी सम्मानित किया गया।
वही राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता में सामुहिक नृत्य में स्वरागिनी डास ग्रुप रतनपुर बिलासपुर, व्दितिय नित्या डाँस ग्रुप दुर्ग भिलाई,तृतिय अमर ज्योति डाँस परिवार नवागाँव कचना,चतुर्थ जे.एन. टी.कालाहंडी उडिसा,पाँचवा आर.एन डाँस ग्रुप संम्हर बागबाहरा, छटवाँ आर.आर डाँस ग्रुप भेलवाकुदा,युगल नृत्य में में प्रथम पवन हिना डाँस ग्रुप रायपुर,व्दितिय देवार देवारिन डाँस ग्रुप घटारानी गरियाबंद,तृतिय छात्रशक्ति उमरगाँव धमतरी,चतुर्थ राम एण्ड सरकडा राजिम,पाँचवां भागीरती गंगा मुकुन्दपुर धमतरी,एकल नृत्य में प्रथम जान्हवी कसडोल बलौदाबाजार,व्दितिय सुरज निषाद झलप महासमुंद,तृतिय गणिता विश्वकर्मा अरौद चारामा,चतुर्थ नंन्दनी नेताम कौव्हाबाहरा धमतरी,पांचवाँ संगिता कोर्चे धनतुलसी काँकेर,ने प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते!कार्यक्रम के निर्णायक बसंत टांडेश, मयाराम टांडेश और मनहरण टांडेश बहुत अच्छा भुमिका निभाए। वहीं कार्यक्रम की गरिमामय आतिथ्य जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी, कौहाबाहरा सरपंच शिवप्रसाद नेताम, कोलियारी सरपंच तुलसीराम मंडावी,रामेश्वर मरकाम,राजाराम मंडावी,रोहीत दिवान, नरसिंग मरकाम,अजय ध्रुव,राजापवार,शिव नेताम,फलेन्द्र मंडावी, हेमंत मंडावी,मीना आर्मो, मोहन मरकाम,केवल नेताम,भैय्यालाल ध्रुव, बिंदेश्वर विश्वकर्मा,की उपस्थिति मे हुई।
कार्यक्रम की सफलता माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव की पुरी टीम का अहम योगदान रहा। वहीं पूरी कार्यक्रम का संचालन आशीष नाग ने किया।
कार्यक्रम को चारचाँद लगाया... उत्तर बस्तर कांकेर से आए सीजी कामेडियन सुनील मंडावी, और जीतु कामेडियन ने कुछ पल दर्शेकों से रूबरु होकर सभी का दिल जीते।