ब्रेकिंग न्यूज : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मुआई.आई.टी. भिलाई पहुंची
- आई.आई.टी. भिलाई के तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में हुई शामिल
- राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी साथ हैं उपस्थित
- राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हो रहा है दीक्षांत समारोह
- राष्ट्रपति के हाथों सात छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल
- दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी
- 2023 बैच के स्नातक छात्रों में 13 पीएचडी, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक स्नातक शामिल है
- 2024 के स्नातक बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक छात्र शामिल है।