होम / दुर्ग-भिलाई / सिटी कोतवाली दुर्ग की बड़ी कार्रवाई, शासकीय चिकित्सक की नौकरी लगाने के नाम पर ₹20 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने शासकीय चिकित्सक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹20 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 अगस्त 2025 को प्रार्थी सचिन मालगी, पिता स्व. कम्पन्ना आर. मालगी, उम्र 43 वर्ष, निवासी कदम कैपिटल टाउन, अंजोरा, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग द्वारा थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि विकास चंद्राकर नामक व्यक्ति ने उसे शासकीय चिकित्सक के पद पर नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर कुल 20 लाख रुपये प्राप्त किए, लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही पूरी राशि वापस की।
शिकायत की प्रथम दृष्टया जांच में अपराध धारा 420 भादवि का पाया जाने पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 411/2025 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान आरोपी की लगातार पतासाजी की गई। सूचना मिलने पर आरोपी को तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने मेमोरेंडम कथन में स्वीकार किया कि उसने मई 2023 में प्रार्थी से डॉक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए थे। नौकरी नहीं लग पाने पर आरोपी ने विभिन्न किश्तों में ₹8 लाख प्रार्थी सचिन मालगी एवं उसकी पत्नी कीर्ति पटानी के खाते में वापस किए थे। शेष ₹13 लाख की राशि लौटाने के लिए आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते से 5 लाख एवं 8 लाख रुपये के दो चेक दिए थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी द्वारा उक्त चेकों के भुगतान की कोई वास्तविक मंशा नहीं थी, क्योंकि उसने अपने खाते में पे-ऑप्शन सक्रिय ही नहीं कराया, जिससे स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का अपराध प्रमाणित हुआ।
आरोपी के विरुद्ध विधिवत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा पत्र तैयार किया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।
आरोपी का विवरण:
विकास चंद्राकर,
पिता – गिरधारी लाल चंद्राकर,
उम्र – 39 वर्ष,
निवासी – मकान नंबर 01, विवेक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के पास,
त्रिमूर्ति कॉलोनी, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.