नई दिल्ली/ दुर्ग, (मोरज देशमुख)। 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में बसंती निषाद को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है। यह चयन भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किया गया है और इसे पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है।
बसंती निषाद दुर्ग जिले के ग्राम झोला (पोस्ट तिरगा, ) की निवासी हैं। ग्राम झोला भले ही राजनांदगांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है, लेकिन शिवनाथ नदी के उस पार होने के कारण यह दुर्ग जिले में आता है। 33 वर्षीय बसंती निषाद ने मार्च 2025 में प्रथम बार सरपंच पद संभाला।
सरपंच पदभार संभालते ही उन्होंने ग्राम पंचायत झोला के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने, गांव में स्वच्छता बनाए रखने, कुपोषण मुक्त क्षेत्र बनाने और बाल विवाह पर रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने गांव की गलियों और सड़कों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की और संपूर्ण ग्राम की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। इन उपलब्धियों के कारण उन्हें राष्ट्रीय परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के निषाद (केवट) समाज के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि समाज की एक महिला को इस प्रतिष्ठित अवसर पर शामिल होने का मौका मिला।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.