-नशे से दूर रहकर खेल को अपनाए : इंद्रजीत सिंग
दुर्ग / भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में अग्रसेन जन कल्याण समिति के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में छत्तीसगढ़ राज्य रेपिड एवं ब्लिट्ज फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप का भव्य
शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी इंद्रजीत सिंग/ छोटू भैया/ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रसेन जन कल्याण समिति के सांस्कृतिक सचिव दिनेश सिंघल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश नथवानी/ बंटी भाई / प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, रॉकी देवांगन,रमेश अग्रवाल, मलकीत सिंग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी इंद्रजीत सिंग छोटू भैया ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शतरंज को बौद्धिक विकास का खेल बताते हुए कहा कि शतरंज खेलने से सोचने समझने के साथ जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय व आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। इंद्रजीत सिंग ने उपस्थित खिलाडियों से नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशे से जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने नशे की जगह खेल को अपनाने की अपील की ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश सिंघल एवं प्रदीप दास ने भाग लेंने वाले खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि राजेश नथवानी बंटी भाई ने आयोजन की सराहना करते हुए आगे ऐसे आयोजनों में सहयोग प्रदान करने एवं अपनी मां की स्मृति में भव्य शतरंज स्पर्धा करवाने की घोषणा की।

सर्वप्रथम अतिथियों का का स्वागत जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी,अनिल शर्मा,गुलाब चौहान,मुदित पांडे,प्रदीप मंडल, दिव्यांशु उपाध्याय,विक्रम सिंह,चित्रांश अग्रवाल,चंदन विश्वकर्मा,आशुतोष चावरे ने पुष्प से किया।
स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 365 खिलाड़ी शाह और मात की बाजी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें रेपिड चेस में 206 खिलाड़ी एवं ब्लिट्ज चेस में 159 खिलाड़ी हिस्सा लिए हैं। उक्त दोनों चैंपियनशिप में दो पुरुष एवं दो महिला खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय रेपिड एवं ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.