दुर्ग (छत्तीसगढ़ )। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजऋषि केलाबाड़ी दुर्ग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व विश्व तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर दुर्ग रेलवे स्टेशन के परिसर में अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी। चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ टी. जयपाल (स्टेशन अधीक्षक), राजेन्द्र सिंह (प्रभारी जी.आर.पी. चौकी दुर्ग), ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा दीदी, ब्रह्माकुमारी रेणु दीदी, ऋषि वर्मा (पूर्व कमिश्नर ईपीएफ), गोकुल साहू,(पूर्व कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर रागिनी सिदार,मिथुन मंडल RPF दुर्ग , व जी.आर.पी. स्टाफ से घनश्याम साहू सीताराम सिन्हा अजय कुमन्या जी.एस.अग्निहोत्री,कुलवंतीन साहू महेश धुव अमरनाथ शर्मा,संतलाल पर्ते , सीमा ठाकुर उपस्थित थे ।
इस प्रदर्शनी द्वारा तंबाखू व धूम्रपान से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि व्यसन का कारण क्या है । व्यसन से मुक्त होने के लिए माता-पिता की भूमिका क्या है ?
इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए ब्रह्नाकुमारी पूर्णिमा बहन ने बताया कि भारत सरकार के
साथ ब्रह्नाकुमारीज भिन्न-भिन्न समय पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में व्यसन से होने वाले दुष्परिणामों व राजयोग द्वारा आंतरिक रूप से सशक्त बन इससे कैसे मुक्त हो इस पर व्याख्यान व कार्यशाला आयोजित कर नशामुक्त समाज बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है । प्रदर्शनी स्थल पर नशा मुक्ति के संकल्प के लिए एक दान पेटी भी रखा गया है जिसमेंअनेक लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया कि स्वयं नशा मुक्त रह समाज में लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे ।
इस आयोजन में राजू लाल देवांगन, देवाशीष सरकार, दाऊराम साहू शंभु चंद्राकर, योगेश्वर, मेहुल देवांगन, आर्मिला , रुखमणि बहन, विद्या बहन, गौरी वर्मा, सुमन बहन , सारिका बहन, ललिता सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा।यह प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगायी गयी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.