-मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, प्रार्थना डोमशेड का लोकार्पण
दुर्ग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उमरपोटी में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा नवनिर्मित प्रार्थना डोमशेड लोकार्पण कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रार्थना डोमशेड का विधायक ललित चंद्राकर द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर लोकार्पण किया गया। यह डोमशेड विद्यार्थियों को धूप एवं वर्षा से बचाव की सुविधा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार छात्र पीयूष साहू को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पीयूष ने राष्ट्रीय स्तर पर साइकिलिंग (जूनियर ग्रुप) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विधायक श्री चंद्राकर ने पीयूष को मंच से सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि “शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि सफल और सार्थक जीवन का मार्ग है। सामाजिक विकास का मूल मंत्र शिक्षा है। चाहे कृषि हो, व्यापार हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र—हर जगह सफलता की कुंजी शिक्षा है।”
.jpeg)
उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम और लगन से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया।
श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के तहत सरकार निरंतर जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना तथा शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे जनहितकारी कार्यों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, जनपद पंचायत सदस्य झमित गायकवाड़, उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ. अनिल साहू, सरपंच विजेन्द्र साहू, विशेष सरपंच करन सेन, पूर्व सरपंच टिकेन्द्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि हरिशंकर राव, योगेश सोनेक्षी, विधायक प्रतिनिधि छगनलाल बंजारे, संतोष साहू, रेवती ठाकुर, खेमन देवांगन, कमल सिंह गायकवाड़, छाया पार्षद गौवकरण माण्डले, समाजसेवी लोकनाथ, कमल जीत, प्राचार्य कीर्ति प्रधान पाठक, कल्पना देवांगन, सांवत राम साहू, विजय शंकर डहरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.