होम / दुर्ग-भिलाई / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में शासकीय राशि के गबन–धोखाधड़ी का बड़ा मामला उजागर, जेएसए किरण भारत सागर गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति के शासकीय खातों से करोड़ों रुपये के गबन और धोखाधड़ी के गंभीर मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना उतई पुलिस ने कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
2606057.64 रुपये का गबन उजागर..
दिनांक 01.12.2025 को नारायण लाल बंजारे, बोरसीभाठा द्वारा थाना पद्मनाभपुर में शिकायत दर्ज कराई गई। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र मोलन के निर्देश पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच की गई। खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम द्वारा गठित जांच समिति ने बैंक स्टेटमेंट के आधार पर पाया कि जेएसए किरण भारत सागर ने कुल ₹26,06,057.64 की शासकीय राशि अपने तथा परिचितों के खातों में स्थानांतरित कर गबन किया।
-लोन चुकाने और वाहन खरीदने में उड़ाई राशि ..
पूछताछ में आरोपिया ने स्वीकार किया कि उसने गबन की गई सरकारी राशि से अपने विभिन्न वित्तीय संस्थानों में लिए गए ऋणों का भुगतान किया। इसमें
₹4 लाख – बजाज फाइनेंस
₹5 लाख – नावी फाइनेंस
₹1 लाख – यूनिटी बैंक
₹1.40 लाख – मनी व्यू लोन
₹60 हजार – ग्रामीण कूट बैंक
₹70 हजार – श्रीराम फाइनेंस
₹40 हजार – सिम्स प्रा. लि.
शामिल हैं। इसके अलावा आरोपिया ने उक्त राशि से टीव्हीएस मोटर सायकल खरीदी एवं ₹2,88,000 रुपये जननी सुरक्षा योजना व जीवनदीप समिति में वापस जमा करना भी स्वीकार किया।
महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल जप्त..
आरोपिया से बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक, चेकबुक, पैनकार्ड, ओप्पो एएसप्रो मोबाइल, टीव्हीएस मोटर सायकल को विधिवत जप्त किया गया है।
-बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज ..
मामले में थाना उतई में अपराध क्रमांक 484/2025, धारा 316(5), 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
-पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका..
इस कार्रवाई में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, सउनि सुरेश पाण्डेय, आरक्षक राजीव दुबे, महेश यादव तथा महिला आरक्षक रीना तिवारी, मंजू ठाकुर और पूजा सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि सरकारी राशि के गबन जैसे गंभीर अपराधों पर कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.