होम / दुर्ग-भिलाई / मेयर इन काउंसिल की अहम बैठक सम्पन्न, कई विकास एवं पेयजल संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत
दुर्ग-भिलाई
-एमआईसी बैठक में डामरीकरण, पाइप लाइन विस्तार और स्टेडियम हस्तांतरण पर मुहर
-महापौर अलका बाघमार का सख्त निर्देश सभी पानी टंकियों और नल घरों में मिलेगी बेहतर सुरक्षा
-इंडोर बैडमिंटन कोर्ट हस्तांतरण समेत 6 एजेंडों पर एमआईसी में महत्वपूर्ण निर्णय
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक महापौर अलका बाघमार की अध्यक्षता में एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित सभी एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई और कई प्रमुख विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई।
-वार्ड 29 में डामरीकरण कार्य को स्वीकृति
लोक कर्म विभाग तथा 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 हॉस्पिटल वार्ड, बस स्टैंड क्षेत्र में डामरीकरण कार्य का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे एमआईसी ने सर्वसम्मति से पारित किया।
-पं. रविशंकर स्टेडियम में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का हस्तांतरण
डीएमएफ मद से निर्मित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट को उपयोग हेतु संबंधित विभाग को सौंपने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई। एमआईसी ने इसे औपचारिक रूप से हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।
-वार्ड 44 गुरुघासीदास वार्ड में पेयजल समाधान
वार्ड 44 में लगातार मिल रही पेयजल शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्य स्थल में परिवर्तन कर नए पाइपलाइन विस्तार कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई।
-बघेरा से गया नगर तक पाइपलाइन प्रस्ताव पारित
15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत निगम पाइपलाइन को बघेरा से गया नगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव को भी एमआईसी ने मंजूरी दी।
एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, काशीराम कोसरे, मनीष साहू, लीलाधर पाल, शशि साहू, हर्षिका संभव जैन,उपायुक्त मोहेन्द्र साहू अभियंता/अधिकारी—गिरीश दीवान, विनीता वर्मा, आर.के. जैन, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल की मौजूदगी में शहर में जल सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए
-पानी टंकियों की सुरक्षा हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
शहर की सभी पानी टंकियों के लिए आधुनिक और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
-नल घर फिल्टर प्लांट में एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा सुधार
नल घर परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल
सभी कमरों में मजबूत दरवाजे और खिड़कियों पर जालियां लगाने के निर्देश
परिसर की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर
दुर्घटनाओं पर जिम्मेदारी तय, कार्रवाई के संकेत
नल घर फिल्टर प्लांट में पूर्व में हुए हादसों पर महापौर ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने की बात कही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.